Dastak Hindustan

बांग्लादेश के खिलाफ मैच में नहीं खेल रहे ये अहम खिलाड़ी

नई दिल्ली :- टीम इंडिया (Team India) इस समय बांग्लादेश के खिलाफ मैच खेल रही है। ये मुकाबला कोलंबो में खेला जा रहा है। इस समय से हार्दिक पांड्या और जसप्रीत बुमराह को बाहर किया गया है। इसी के साथ फ़ाइनल के लिए टीम इंडिया की प्लेइंग 11 भी तय हो गई है। ये बात समझ आ गई है कि 17 सितंबर को फ़ाइनल वाले दिन कौन से खिलाड़ी टीम इंडिया की तरफ से खेलते हुए नजर आएँगे। आइये जानते हैं, उन खिलाड़ियों के बारे में।

 

बांग्लादेश के खिलाफ नहीं खेल रहे हैं ये खिलाड़ी

 

दरअसल, बांग्लादेश के खिलाफ कप्तान रोहित शर्मा ने टीम इंडिया (Team India) की प्लेइंग 11 में एक नहीं बल्कि 5 बड़े बदलाव किये हैं। उन्होंने इस मैच के लिए विराट कोहली, हार्दिक पांड्या, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह और कुलदीप यादव को आराम दिया गया है।

इसके साथ ही तिलक वर्मा ने वनडे में अपना डेब्यू किया है जबकि प्लेइंग 11 में मोहम्मद शमी और प्रसिद्ध कृष्णा के साथ सूर्या को भी मौका दिया गया है। रोहित शर्मा ने इस 5 बदलाव के जरिये कहीं ना कहीं ये संकेत देने की कोशिश की है कि वो 17 सितंबर को खेले जाने वाले फ़ाइनल मैच में वो शायद इसी प्लेइंग 11 के साथ मैदान पर उतर सकते हैं।

इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *