हैदराबाद (तेलंगाना): पिछले दो दिनों से भारी बारिश के कारण मुलुगु और वारंगल ज़िले के बीच NH-164 पुल के ऊपर से पानी बह रहा है।
तेलंगाना के कई जिलों में भारी बारिश हो रही है, कई इलाकों में बाढ़ के हालात बने हुए हैं, खासकर निज़ामाबाद और वारंगल जिले में बुरा हाल बना हुआ है। भारी बारिश की वजह से जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है। वहीं तेलंगाना सरकार ने राज्य में लगातार भारी बारिश के मद्देनजर आज और कल (बुधवार और गुरुवार) दो दिन की छुट्टियों की घोषणा की है।
हैदाराबाद के मौसम विभाग ने बताया था कि तेलंगाना के कई जिलों में भारी से अति भारी बारिश होने की संभावना है। साथ ही उसने तीन दिनों के लिए रेड अलर्ट घोषित किया था।
कई जिलों में बाढ़ ने मचाई तबाही
निज़ामाबाद जिले के वेलपुर मंडल क्षेत्र में भारी बारिश की वजह से तालाब कट गया। वहीं बाढ़ का पानी राष्ट्रीय राजमार्ग नंबर 63 के ऊपर से होकर बह रहा है। पानी के तेज बहाव की वजह से सड़कें भी कट गई हैं। साथ ही राजमार्ग पर वाहनों का आवागमन भी बाधित हो गया है।
इसके अलावा आरमूर और भीमगल के बीच सड़क पर भी बाढ़ का पानी आने की वजह से वाहनों की आवाजाही में असर पड़ा है, धीरे धीरे वाहन आगे बढ़ रहे हैं। वेलपुर में अन्य मकानों के साथ पुलिस स्टेशन, तहसीलदार कार्यालय भी बाढ़ की चपेट में आ गए हैं। हालात ऐसे हो गए थे कि पुलिस को छत के ऊपर जाना पड़ा था, पानी का बहाव कम होने पर वे नीचे आये।
ऐसे ही हालात वारंगल जिले में भी हैं, भारी बारिश की वजह से खम्मम और वारंगल के बीच बाढ़ का पानी राजमार्ग के ऊपर से बह रहा है। यह राजमार्ग नदी जैसा दिख रहा है, लंबी दूरी तक ट्रैफिक जाम लगा हुआ है. वाहन पानी के कम होने का इंतेजार कर रहे हैं। हालांकि कुछ लोग बसों से उतर कर अपनी जान जोखिम में डालकर झुंड में बाढ़ का पानी पार करने की कोशिश कर रहे हैं।