लखनऊ (उत्तर प्रदेश):- यूपी बोर्ड की हाईस्कूल परीक्षामें जनपद लखनऊ में दसवां स्थान प्राप्त करने वाली सुहानी वर्मा ने प्रारंभिक शिक्षा सीपीएल इंटर कॉलेज हरदोईया बाजार से प्रारंभ की है। यदस्त हिंदुस्तान के लिए बहुत ही गर्व की बात है कि दस्तक हिंदुस्तान के लखनऊ डिस्ट्रिक्ट के इंचार्ज सोहन लाल वर्मा की सुपुत्री सुहानी ने विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया है परीक्षा परिणाम आते ही विद्यालय के प्रधानाचार्य वीरेंद्र कुमार वर्मा ने सुहानी के पिता तथा सुहानी को बधाई दी । विद्यालय में प्रथम तथा जनपद में दसवां स्थान प्राप्त करने की खबर मिलते ही मटेरा गांव में खुशी की लहर फैल गई ग्राम वासियों ने आकर सुहानी के पिता सोहनलाल तथा माता गीता देवी को बधाई दी । सुहानी ने विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त करने का श्रेय माता-पिता तथा गुरुजनों को दिया । सुहानी आई ए एस बनकर देश सेवा करना चाहती हैं ।
जानिए कैसे की तैयारी –
हम सभी लोगों के लिए निश्चित ही यह गर्व की बात है कि हमारे डिस्ट्रिक्ट इंचार्ज की सुपुत्री ने कड़ी मेहनत और लगन से विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। सुहानी ने बताया कि मैंने दिन रात मेहनत की और मेरी माता और पिता के द्वारा दी गई शिक्षा के अनुसार ही मैंने पढ़ाई की। उन्होंने यह भी बताया कि भविष्य में वह आईएएस अफसर बनकर देश की सेवा करना चाहती हैं। निश्चित ही यदि इसी लगन से उन्होंने मेहनत की तो एक दिन वह जरूर आईएएस अफसर बनेंगी।