Dastak Hindustan

मौसम वैज्ञानिक ने जताई ओडिशा में भारी बारिश की संभावना

भुवनेश्वर (ओडिशा):- वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक उमाशंकर दास ने बताया कि कल ओडिशा में तेज बारिश होने की संभावना है, दक्षिण तथा तटीय ओडिशा के कई हिस्सों में तेज बारिश होने की भी संभावना है। तेज बारिश की वजह से निचले इलाके में जलभराव हो सकता है और मल्कानगिरी, गजपति, कोरापुट,कालाहांडी में भूस्खलन होने की संभावना है। मछुआरों को निर्देश दिए गए हैं कि 27 जुलाई तक समुद्र  तट पर न जाए।

इसके अलावा, आईएमडी ने बताया कि दक्षिण ओडिशा के जिलों में अधिकतर स्थानों पर और राज्य के बाकी जिलों में कई स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश या गरज के साथ छींटे पड़ने की संभावना है। क्षेत्रीय मौसम केंद्र के एक वरिष्ठ वैज्ञानिक ने बताया कि मौसम विभाग ने 28 जुलाई तक ओडिशा में संभावित कम दबाव क्षेत्र बनने से भारी बारिश का अनुमान जताया है।‌‌ उन्होंने कहा कि मंगलवार से बारिश तेज हो जाएगी।

पिछले कुछ दिनों से दिल्ली-एनसीआर में बढ़ रही उमस से आज लोगों को बड़ी राहत मिली है। दिल्ली से लेकर नोएडा तक झमाझम बारिश हो रही है। दिल्ली और उससे सटे आसपास के इलाकों में बुधवार की सुबह तेज बारिश के साथ हुई। वहीं ग्रेटर नोएडा में बुधवार को स्कूल बंद कर दिये गए हैं।‌‌

डीएम ने एक ऑर्डर भी जारी कर दिया है। नोएडा के कई स्कूलों के मैनेजमेंट ने भी पैरंट्स को स्कूल बंद रहने का मैसेज भेजा है। आसमान में घने बादल छाने के कारण पूरे दिल्ली-एनसीआर में अंधेरा छाया हुआ है। बीते मंगलवार की सुबह भी बारिश हुई थी।

हालांकि बहुत हल्की बारिश होने के कारण पूरे दिन भर उमस की स्थिति बनी रही। मौसम विभाग ने मंगलवार को ही अनुमान जताया था कि आसमान में बादल छाए रहेंगे और मध्यम स्तर की बारिश की संभावना है।

इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *