Dastak Hindustan

विराट कोहली ने 500वें अंतरराष्ट्रीय मैच में जड़ा शतक , दर्ज की खास उपलब्धि

नई दिल्ली :- भारत और वेस्टइंडीज के बीच पोर्ट ऑफ स्पेन के क्वींस पार्क ओवल मैदान पर दो टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला खेला जा रहा है। ये मुकाबाला टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) के लिए बेहद ही अहम हैं। दरअसल, कोहली का यह 500वां अंतरराष्ट्रीय मैच है और उन्होंने इस मैच में शतक लगाकर इसे खास बना दिया है। फैंस के साथ टीम इंडिया के सभी खिलाड़ी भी उनके शतक लगाने का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे।

विराट कोहली (Virat Kohli) आज अपना 500वां अंतरराष्ट्रीय मैच खेल रहे हैं। उन्होंने 180 गेंदों पर टेस्ट करियर का 29वां शतक पूरा किया। वह 500वें अंतरराष्ट्रीय मैच में शतक लगाने वाले पहले खिलाड़ी हैं। उनसे पहले नौ खिलाड़ियों ने 500 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं, लेकिन कोई भी 48 से ज्यादा स्कोर नहीं बना पाया था। यह तीनों फॉर्मेट मिलाकर विराट का 76वां शतक है। वनडे में वह 46 और टी20 में एक शतक लगा चुके हैं।

टेस्ट की पहली पारी में भी उनकी शानदार बल्लेबाजी देखने को मिली है। पहले दिन का खेल खत्म होने तक विराट 87 रन बनाकर नाबाद लौटे। वहीं, अब फैंस को उनके टेस्ट में 29वें और अंतरराष्ट्रीय करियर (International Career) में 76वें शतक की उम्मीद है।

पिछले दो साल तक विराट कोहली (Virat Kohli) अपनी खराब फॉर्म को लेकर संघर्ष करते नजर आए हैं। लेकिन इस साल उन्होंने टी-20 और वनडे में शतक जड़कर अपने फॉर्म में वापसी की है। वहीं, उनके फैंस को टेस्ट में भी शतक का इंतजार है। कोहली ने अपना लास्ट टेस्ट शतक (Kohli’s last Test century) ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अहमदाबाद में 22 नवंबर 2019 को आया था। जिसके बाद 3 साल 7 महीने और 28 दिन बीत गया है लेकिन अब 29वें शतक के आने की उम्मीद है। इसके साथ ही विराट कोहली के अंतरराष्ट्रीय करियर में 76 शतक हो जाएंगे। विराट ने अब तक वनडे में 46, टेस्ट में 28 और टी-20 में 1 शतक जड़ा है, वह क्रिकेट जगत में एक्टिव खिलाड़ियों में सबसे ज्यादा शतक जड़ने वाले खिलाड़ी हैं।

भारत और वेस्टइंडीज के बीच टेस्ट सीरीज (India and West Indies Test Series) का दूसरा मैच त्रिनिदाद (Trinidad) में खेला जा रहा है। दूसरे मैच के पहले दिन का खेल खत्म होने तक भारतीय टीम ने 4 विकेट के नुकसान पर 288 रन बना लिए हैं। भारत की ओर से यशस्वी जायसवाल ने 74 गेंदों में 57 रन बनाए और रोहित ने 143 गेंदों में 80 रन बनाए।

इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *