नई दिल्ली :- अरबपति गौतम अडानी के अडानी समूह की 10 लिस्टेड कंपनियां आज मिले जुले ट्रेड के साथ कारोबार कर रही हैं। 10 में से कुल 7 कंपनियों के शेयरों में आज गिरावट देखी जा रही है और 3 शेयरों में तेजी के साथ कारोबार देखा जा रहा है।
कौन से अडानी स्टॉक्स आज तेजी पर हैं
अडानी स्टॉक्स में आज अडानी ट्रांसमिशन सबसे ज्यादा 1.25 फीसदी की उछाल के साथ कारोबार कर रहा है। शेयर बाजार में ओपनिंग तो ऑलटाइम हाई लेवल के करीब हुई थी पर बाजार अभी रिकॉर्ड हाई लेवल को पार करने में कामयाब नहीं हो पाया है।अडानी पावर में 0.34 फीसदी की मजबूती देखी जा रही है और अडानी विल्मर 0.14 फीसदी की बढ़त के साथ आगे दिखाई दे रहा है।
किन अडानी स्टॉक्स में आज है गिरावट
अडानी शेयरों में जो 7 शेयर गिरे हैं उनमें सबसे ज्यादा एनडीटीवी का शेयर टूटा है और 1.57 फीसदी की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है। इसके बाद अडानी एंटरप्राइजेज 1.18 फीसदी की कमजोरी के साथ कारोबार कर रहा है। अडानी पोर्ट्स एंड एसईजेड में 1.05 फीसदी की गिरावट देखी जा रही है। अंबुजा सीमेंट 0.69 फीसदी टूटा है और एसीसी का शेयर 0.67 फीसदी नीचे बना हुआ है। अडानी टोटल गैस 0.64 फीसदी फिसला है और लाल दायरे में चला गया है। इनके अलावा अडानी ग्रीन एनर्जी 0.31 फीसदी की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है।
आज कैसा चल रहा शेयर बाजार में कारोबार
अडानी पावर में 0.34 फीसदी की मजबूती देखी जा रही है और अडानी विल्मर 0.14 फीसदी की बढ़त के साथ आगे दिखाई दे रहा है। शेयर बाजार में ओपनिंग तो ऑलटाइम हाई लेवल के करीब हुई थी पर बाजार अभी रिकॉर्ड हाई लेवल को पार करने में कामयाब नहीं हो पाया है। बाजार की ओपनिंग हरे निशान में होने के बाद अब ये लाल निशान में फिसल गया है। सेंसेक्स 113 अंक की गिरावट के साथ 63,271 के लेवल पर फिसल गया है। वहीं एनएसई का निफ्टी 30.95 अंक गिरकर 18,795 के लेवल पर कारोबार कर रहा है।