जयपुर (राजस्थान):- राजस्थान में बिपरजाॅय के कारण हो रही लगातार बारिश से चार जिलों में बाढ़ जैसे हालात हो गए हैं। रविवार को पाली में 2 लोगों की पानी में बहने से मौत हो गई। जालौर, सिरोही, बाड़मेर और राजसमंद में बाढ़ के कारण हजारों लोगों को सुरक्षित स्थानाें पर शिफ्ट किया गया है। एनडीआरएफ-एसडीआरएफ की मदद ली जा रही है। पिछले 24 घंटे में अजमेर, राजसमंद, चित्तौड़गढ़, सिरोही, उदयपुर समेत कई जगहों पर भारी बारिश हुई है।
पाली,राजसमंद में 4 लोगों की मौत
पाली के फालना में रविवार को अलवर निवासी मनोज यादव बरसाती नाले में गाड़ी समेत बह गए। हादसे में डूबने से उनकी मौत हो गई। रेस्क्यू कर गाड़ी को बाहर निकाला गया। वहीं पाली के फालना में ही 50 साल के पकाराम घर के पास नाले में बह गए। हादसे में उनकी भी मौत हो गई। इसके अलावा राजसमंद में चट्टान के नीचे दबने से 2 लोगों की मौत हो गई।
जालौर में दिखा सबसे ज्यादा असर
बिपरजाॅय का सबसे ज्यादा असर जालौर में देखा जा रहा है। यहां पिछले 36 घंटे में 18 इंच बारिश हुई है। जालौर के कई कस्बे पूरी तरह पानी में डूब चुके हैं। आहोर में 471मिमी, भीनमाल में 217 मिमी, रानीवाड़ा में 322 मिमी, चितलवाना में 338 मिमी, सांचैर में 296 मिमी, जसवंतपुरा में 332 मिमी, बागोडा में 310 मिमी, सायला में 411 मिमी बारिश दर्ज की गई।
आज इन जिलों में अलर्ट
मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर ने आज टोंक, बूंदी, कोटा, बांरा, दौसा, सवाईमाधोपुर, करौली में भारी बारिश की संभावना जताई है। इन जिलों के लिये ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। जबकि अजमेर, जयपुर, भीलवाड़ा, चित्तौड़, झालावाड़, धौलपुर के लिए येलो अलर्ट जारी किया है।
बारिश के ताजा अपडेट
सिरोही के माउंट आबू में सबसे ज्यादा बारिश रिकाॅर्ड की गई। आबू में 360 मिमी बारिश दर्ज की गई। यहां की प्रसिद्ध झील नक्की झील ओवर फ्लो हो गई। बारिश के कारण शिवगंज और रेवदर इलाकों में कई जगहों पर पेड़ और बिजली के पोल गिर गए हैं। शिवगंज में 315 मिमी, रेवदर में 243 मिमी, आबूरोड़ में 203 मिमी, देलदर में 20मिमी बारिश रिकाॅर्ड की गई।
बिपरजाॅय के कारण पाली में जबरदस्त बारिश हुई। पूरे शहर में कई बिजली के पोल क्षतिग्रस्त हो गए हैं। वहीं करंट लगने से दो लोगों की मौत हो गई। बारिश के कारण कई गांवों का आपस में संपर्क टूट गया है। लगातार हो रही बारिश के कारण पाली के कई क्षेत्रों में बिजली गुल हो चुकी है।