Dastak Hindustan

एसयूवी सेगमेंट की डिमांड में तेजी, अब आप भी कम दाम में ला सकते हैं घर

नई दिल्ली :- भारतीय ग्राहकों के बीच बीते कुछ सालों से लगातार एसयूवी सेगमेंट की डिमांड में तेजी देखी जा रही है। इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि साल 2024 की पहली छमाही में भारत में होने वाली कुल कार बिक्री में अकेले 52 पर्सेंट हिस्सेदारी एसयूवी सेगमेंट की रही।

इस सेगमेंट की बढ़ती डिमांड को देखते हुए दिग्गज कार निर्माता कंपनी निसान ने हाल में ही अपनी पॉपुलर एसयूवी मैग्नाइट के अपडेटेड वर्जन को लॉन्च किया है। निसान मैग्नाइट फेसलिफ्ट (Nissan Magnite Facelift) की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 5.99 लाख रुपये है। अगर आप निसान मैग्नाइट फेसलिफ्ट के विकल्प के तौर पर किसी दूसरी एसयूवी की तलाश कर रहे हैं तो यह खबर आपके लिए है। आइए जानते हैं ऐसे ही 5 एसयूवी के बारे में जो मार्केट में निसान मैग्नाइट फेसलिफ्ट को टक्कर देती है।

दिग्गज कार निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स की टॉप-सेलिंग एसयूवी में से एक नेक्सन भी ग्राहकों के लिए एक शानदार ऑप्शन है। टाटा नेक्सन में ग्राहकों को पेट्रोल, डीजल, सीएनजी और इलेक्ट्रिक, चारों पावरट्रेन का ऑप्शन मिलता है। वहीं, सेफ्टी के लिए भी ग्लोबल NCAP ने क्रैश टेस्ट में टाटा नेक्सन को 5-स्टार रेटिंग दी है। बता दें कि टाटा नेक्सन की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 8 लाख रुपये से लेकर टॉप मॉडल में 15.50 लाख रुपये तक जाती है।

इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

 

शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *