ग्वालियर (मध्य प्रदेश):- भारतीय टीम के धाकड़ ऑल राउंडर हार्दिक पांड्या ने बांग्लादेश के खिलाफ ग्वालियर टी20 मुकाबले एम् धमाका कर दिया। हार्दिक पांड्या ने क्रीज पर बल्लेबाजी के लिए आते ही अपना जलवा दिखाना शुरू कर दिया। पांड्या ने अपने तीखे और आक्रामक तेवर दिखाए।
बांग्लादेश से मिले 128 रनों के लक्ष्य को टीम इंडिया ने महज 12वें ओवर में ही जीत लिया। हार्दिक पांड्या की तूफानी बैटिंग का अहम रोल रहा। हार्दिक पांड्या की बैटिंग के दौरान उनका एक शॉट काफी चर्चा में रहा। उन्होंने नो लुक शॉट से फैन्स का दिल जीत लिया।
तस्कीन अहमद की उछाल वाली गेंद को उन्होंने विकेटकीपर के ऊपर से खेल दिया और उधर देखा तक नहीं किया। गेंद आने के बाद उन्होंने बिना देखे ही इसके पर अपर कट की स्टाइल में बल्ला लगा दिया और उनको पता चल गया था कि अच्छी टाइमिंग हो गई है। शॉट के बाद उन्होंने सिर्फ गेंदबाज की तरफ देखा।
हार्दिक पांड्या का यह शॉट देखकर फैन्स झूम उठे। दर्शकों को उनका यह अंदाज काफी पसंद आया। पांड्या ने मैच फिनिश किया और यह भी स्टाइल में आया। उन्होंने छक्के से गेम खत्म किया। पांड्या 16 गेंदों का सामना कर 39 रनों की नाबाद पारी खेलकर लौटे।
गेंदबाजी में भारत के लिए अर्शदीप सिंह और वरुण चक्रवर्ती ने कमाल कर दिया वरुण चक्रवर्ती लम्बे समय बाद टीम में वापस आए थे और आते ही अपनी गेंदबाजी से प्रभाव छोड़ा। उन्होंने 3 विकेट अपने नाम किये। उनके अलावा अर्शदीप सिंह ने भी 3 विकेट अपने नाम किये।
सूर्या के अलावा भारतीय टीम के दो और प्लेयर्स ने धमाल मचाया। सूर्यकुमार यादव के बल्ले से 29 रन आए। मुकाबले में ओपन कर रहे संजू सैमसन ने भी 29 रनों की धाकड़ पारी खेली लेकिन महफिल हार्दिक पांड्या ने लुट ली। भारतीय टीम अब इस सीरीज में आगे चल रही है। दो मुकाबले और बचे हुए हैं।