Dastak Hindustan

लखनऊ जनपद को जाम से मिलेगी मुक्ति, पुलिस प्रशासन ने कसी कमर

लखनऊ (उत्तर प्रदेश):- पुलिस उपायुक्त मध्य जोन रवीना त्यागी और अपर पुलिस उपायुक्त मनीषा सिंह के कुशल दिशानिर्देशन में प्रभारी निरीक्षक अमीनाबाद सुनील कुमार आजाद के नेतृत्व में अमीनाबाद पुलिस की प्रभावी कार्रवाई के चलते पिछले लगभग डेढ़ दशक से जाम के झंझट से जूझ रहे अमीनाबाद बाजार को नई सांसें मिली हैं। पुलिस की इस सख्त और व्यवस्थित कार्रवाई के कारण बाजार में ट्रैफिक की समस्या में सुधार हुआ है जिससे वहां के व्यापारियों और लोगों को बड़ी राहत मिली है।

दिन हो चाहे रात हो अमीनाबाद बाजार में जाम नही लगने देने का नारा बुलंद करती अमीनाबाद पुलिस दिन के चढ़ने से लेकर रात के ढलने तक लगातार क्षेत्र में भ्रमणशील रहते हुए आम जनमानस को जाम से झाम से निजात दिलाने के लिए पूरी तरह से एक्टिव दिख रही है।

अमीनाबाद पुलिस ने दिन रात सड़को पर उतरकर अतिक्रमणकारियों के खिलाफ जाम का मुख्य कारण बने बैटरी रिक्शा चालकों के एवं अवैध रूप से सड़कों पर घूम रहे ठेले खोमचों के खिलाफ युध्द स्तर पर अभियान लगातार प्रभावी अभियान चला रखा है।

विगत दो दशको से अमीनाबाद बाजार काफी पक्की दुकानों के मालिकों ने सड़क पर कब्जा कर रखा था जिसे भी पुलिस द्वारा हटवाकर सभी दुकानदारो को सड़क पर बनी सफेद पट्टी के दूसरी तरह करवाया गया।

अमीनाबाद बाजार में जाम के झाम का दंश आमजनमानस को न झेलना पड़े इसके लिए प्रभावी निरीक्षक सुनील कुमार आजाद स्वयं अमीनाबाद पुलिस बल के लगातार सड़कों पर व्यापक रूप से अतिक्रमणकारियों एवं जाम के कारकों को बाजार से खदेड़ते नजर आते रहते हैं।

जो डेढ़ दशकों को में न हो पाया वो अमीनाबाद पुलिस ने कर दिखाया

प्रभारी निरीक्षक अमीनाबाद सुनील कुमार आजाद ने मीडिया के माध्यम से अमीनाबाद बाजार में आने वाले सभी वाहन चालको से अपील की है वे सभ्य अपना वाहन निर्धारित पार्किंग में ही खड़े करे जिससे जाम की स्थिति न बने तथा यातायात सुचारू एवं सुगम रूप से चलता रहे।

इस दैनिक प्रभावी अभियान के दौरान मुख्य रूप से थाना स्थानीय पर तैनात उपनिरीक्षक आशीष सोमवंशी , आकाशदीप , शेखर तेवतिया , अंगद पाल समेत भारी संख्या में अमीनाबाद थाने में तैनात पुलिस बल एवं महिला पुलिसकर्मी भी मौजूद रही।

इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *