Dastak Hindustan

ग्राहकों के स्वास्थ्य को प्राथमिकता देने के लिए एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक ने की निवा बूपा से साझेदारी

नई दिल्ली :- देश के सबसे बड़े स्मॉल फाइनेंस बैंक एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक (एयू एसएफबी) ने अपने ग्राहकों को स्वास्थ्य बीमा उत्पाद मुहैया कराने के लिए आज निवा बूपा हेल्थ इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड (निवा बूपा) के साथ साझेदारी की घोषणा की है। फिनकेयर स्मॉल फाइनेंस बैंक (जो की एयू एसएफबी के साथ विलय हो गया है) के साथ निवा बूपा के मौजूदा संबंधों को आगे बढ़ाते हुए यह साझेदारी एक नया व्यावसायिक प्रस्ताव पेश करती है, जो बैंक की ओर से ग्राहकों को पेश किए जाने वाले ऑफरों को और बेहतर बनाता है।

इस साझेदारी के जरिये एयू एसएफबी के नए और मौजूदा ग्राहकों (इनमें फिनकेयर स्मॉल फाइनेंस बैंक की पूर्व शाखाओं के ग्राहक भी शामिल हैं) को अब भारत में 2,414 टचपॉइंट पर निवा बूपा के खुदरा और समूह स्वास्थ्य बीमा उत्पादों की व्यापक रेंज तक पहुंच का लाभ मिलेगा। इन उत्पादों में स्वास्थ्य, व्यक्तिगत दुर्घटना और गंभीर बीमारी से संबंधित बीमा योजनाएं शामिल हैं। एयू एसएफबी के लिए इस साझेदारी का मकसद प्रौद्योगिकी और सेवा मॉड्यूल के जरिये उत्पादों को किफायती और पारदर्शी मूल्य प्रस्ताव बनाने में सक्षम करना है।

22 राज्यों और चार केंद्र शासित प्रदेशों में मौजूद निवा बूपा की 210 शाखाओं के नेटवर्क और देशभर में एयू एसएफबी की वितरण पहुंच का लाभ उठाते हुए दोनों संस्थाएं व्यक्तिगत और कस्टमर फर्स्ट स्वास्थ्य बीमा सॉल्यूशंस प्रदान करने में सहयोग करेंगी।

इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *