नई दिल्ली :- आलिया भट्ट और रणबीर कपूर अभी के समय पर बॉलीवुड इंडस्ट्री के क्यूट कपल बन चुके हैं। दोनों ने साल 2022 में बेटी राहा का स्वागत किया था। अब जल्दी ही उनकी बेटी 2 साल की होने जा रही है और जब भी वह स्पॉट होती है तो मस्ती करती हुई ही देखी जाती है। हालांकि आलिया भट्ट कई बार अपनी प्रेगनेंसी और पेरेंटिंग को लेकर बात कर चुकी है।
लेकिन अब हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान आलिया भट्ट ने इस बात का खुलासा किया कि बेटी राहा ने सबसे पहला शब्द क्या कहा था मम्मा या पापा। एक्ट्रेस ने एल्यॉर मैगजीन के साथ इंटरव्यू के दौरान बताया कि “घर पर लड़ाई होती थी कि राहा का पहला शब्द क्या होगा मम्मा या पापा। लेकिन जब वह खेल रही थी तो ऐसा हुआ था।”
आलिया भट्ट ने आगे बात करते हुए कहा कि “राहा ने पहला शब्द ‘मम्मा’ कहा था। वह तब खेल रही थी और यह सुनते ही मैंने अपना फोन लिया और दोबारा राहा को मम्मा कहने को कहा। फिर उसने एकदम साफ मम्मा कहा। तब मुझे काफ़ी गर्व हुआ और मैंने इसे एन्जॉय भी किया। मेरे पास में इसका वीडियो है अगर किसी को प्रूफ चाहिए तो।”
इसी के अलावा आपको बता दें कि आलिया भट्ट और रणबीर कपूर की बेटी राहा अक्सर अपने माता-पिता या फिर दादी के साथ में स्पॉट की जाती है। हाल ही में एक एयरपोर्ट का उनका वीडियो वायरल हुआ था और इसमें दादी नीतू कपूर को अचानक से देखकर राहा काफी ज्यादा खुश हो गई थी। साथ ही वह कुछ-कुछ बोलती हुई भी नजर आई। राहा का ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल भी हुआ था।