Dastak Hindustan

इटावा में बिजली विभाग ने कसा शिकंजा, बिल न जमा करने वालों के खिलाफ होगी कार्रवाई

इटावा (उत्तर प्रदेश):- विद्युत उपखंड के अंतर्गत 8500 उपभोक्ता ऐसे हैं जिन्होंने कनेक्शन लेने के बाद से आज तक बिजली के बिल का भुगतान नहीं किया है। विभाग अब ऐसे उपभोक्ताओं के विरुद्ध कार्रवाई की तैयारी कर रहा है। बकेवर उपखंड में सात विद्युत उपकेंद्र हैं जिसमें बकेवर प्रथम व द्वितीय, लखना, बहादुरपुर घार, महेवा, निबाड़ी कला, ढकाताल हैं। इन सात उपकेंद्र क्षेत्र में वर्तमान में कुल 36 हजार 348 घरेलू बिजली उपभोक्ता हैं।

उपखंड अधिकारी राहुल यादव ने बताया कि सात उपकेंद्रों के अंतर्गत पहले 37 हजार 77 उपभोक्ता थे। जिसमें उपभोक्ता ऐसे थे जिन्होंने कनेक्शन लेने के बाद से आज तक बिल का भुगतान ही नहीं किया।

2016 से लेकर अब तक के उपभोक्ताओं का डाटा

कुछ ऐसे भी उपभोक्ता थे जिनके मकान गिर गए या कनेक्शन धारक की मृत्यु हो गई और मकान बंद पड़ा हुआ था। ऐसे 889 कनेक्शन को समाप्त कर दिया गया है इसके बाद 8 हजार 432 उपभोक्ता ऐसे पाए गए जिन्होंने कनेक्शन लेने के बाद से आज तक बिल जमा नहीं किया। यह उपभोक्ता 2016 से लेकर अब तक के हैं।

इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *