Dastak Hindustan

नेहरू क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा अरुणाचल T-20 क्रिकेट लीग

गाजियाबाद (उत्तर प्रदेश):- भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड आइपीएल की तर्ज पर देशभर के सभी प्रदेशों की क्रिकेट लीग आयोजित कर रही है। डीपीएल (DPL) और यूपीपीएल टी-20) लीग की तरह गाजियाबाद के नेहरू क्रिकेट स्टेडियम में अरुणाचल टी-20 क्रिकेट लीग (APL) आयोजित होगी जो आठ सितंबर से 17 सितंबर तक चलेगी।

क्रिकेट के आयोजन की तैयारी जोर-शोर से जारी

क्रिकेट लीजेंड्स के बाद गाजियाबाद के नेहरू क्रिकेट स्टेडियम में बीसीसीआई (BCCI) की एपीएल टी-20 क्रिकेट के आयोजन की तैयारी जोर-शोर से जारी है। एपीएल का पहला एडिशन 2023 में दीमापुर में आयोजित किया गया था। इस बार उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद को इसके लिए चुना गया है।

लीग को लेकर तीन पिच तैयार की गई हैं, जिसमें दिन-रात होने वाले टी-20 मैच में कुल छह टीमें प्रतिभाग करेंगी। लीग मैच में रणजी के अलावा अरुणाचल प्रदेश बोर्ड के खिलाड़ी भी प्रतिभाग करेंगे। जिसमें कई ऐसे खिलाड़ी भी होंगे जो राष्ट्रीय स्तर के बड़े क्रिकेट टूर्नामेंट का हिस्सा बन चुके हैं।

इन खिलाड़ियों के सात सितंबर को पहुंचने का सिलसिला शुरू हो जाएगा। स्टेडियम की दूधिया रोशनी में दर्शक खिलाड़ियों को चौके-छक्के और विकेट चटकाते हुए नजर आएंगे। इसके लिए स्टेडियम को क्रिकेट के रंग में रंगने की तैयारी जोर-शोर से शुरू हो गई है।

इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें  

शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *