बरेली। पीलीभीत रोड पर दो महीने पहले हुई फायरिंग की घटना में अब पुलिस ने आरोपितों के विरुद्ध रासुका लगाने की तैयारी की है। कोर्ट में जमानत की अर्जी लगाने वाले आरोपितों को पुलिस ने चिह्नित किया है। पीलीभीत रोड पर 22 जून की सुबह महादेव मार्बल शोरूम के पास करोड़ों की जमीन पर कब्जे को लेकर दो पक्षों के बीच अंधाधुंध फायरिंग हुई थी। करीब पौन घंटे तक ताबड़तोड़ फायरिंग हुई, जिससे यातायात भी प्रभावित हो गया। मामले में पुलिस ने प्राथमिकी लिखकर दोनों पक्षों के लोगों को गिरफ्तार किया। इसके बाद आरोपित राजीव राना का होटल व मकान पर बुलडोजर भी चला दिया गया। मामले में 32 लोगों को गिरफ्तार कर पुलिस ने जेल भेजा।
आरोपियों के खिलाफ रासुका लगाने की तैयारी
घटनाक्रम के 22 आरोपितों को पुलिस अब तक गिरफ्तार नहीं कर पाई है। इधर, पुलिस को पता चला है कि कुछ आरोपित कोर्ट से जमानत लेने का प्रयास कर रहे हैं। सीओ थर्ड अनीता चौहान ने बताया कि घटना में जमानत लेने का प्रयास करने वालों के विरुद्ध रासुका लगाने की तैयारी की जा रही है।