नई दिल्ली :- जस्टिस हेमा कमेटी की रिपोर्ट के सामने आने के बाद से मलयालम, तमिल और तेलुगू फिल्म इंडस्ट्री में कई कलाकारों ने अब तक यौन उत्पीड़न को लेकर चौंकाने वाले खुलासे किए हैं। अब टीवी की फेमस एक्ट्रेस शिल्पा शिंदे ने बॉलीवुड इंडस्ट्री के कई मशहूर लोगों को लेकर शॉकिंग खुलासे किए हैं।
शिल्पा शिंदे का हुआ यौन उत्पीड़न
टीवी एक्ट्रेस शिल्पा शिंदे ने आरोप लगाया है कि उनके करियर के शुरुआती दिनों में एक हिंदी फिल्म मेकर ने उनका यौन उत्पीड़न किया था। इंटरव्यू में ‘भाभी जी घर पर हैं’ में अंगूरी भाभी का किरदार निभाकर फेमस हुईं शिल्पा शिंदे ने चौंकाने वाला खुलासा किया है।
ऑडिशन की आड़ में फिल्म मेकर की गंदी हरकत
शिल्पा शिंदे ने दावा किया है कि उन्हें ऑडिशन की आड़ में एक फिल्ममेकर को खुश करने के लिए कहा गया था। शिल्पा शिंदे ने कहा है- ये मेरे इंडस्ट्री में संघर्ष के शुरुआती दिनों के दौरान यानी साल 1998-99 के आसपास की बात है। मैं नाम नहीं ले सकती, लेकिन उन्होंने मुझसे कहा था- आप ये कपड़े पहनो और ये सीन करके दिखाओ।