देहरादून (उत्तराखंड):- कोलकाता रेप केस का मामला अभी तक सुलग रहा है। लोग सख्त कानून की मांग और महिला सुरक्षा को लेकर सड़क पर उतरे हुए हैं लेकिन फिर भी हर दिन देश में रेप की खबर आ रही। देवभूमि उत्तराखंड में एक 4 साल की बच्ची के साथ सामूहिक बलात्कार किया गया है।
सितारगंज में 4 साल की हिन्दू बच्ची के साथ रेप किया गया है। रेप करने वाले भी नाबालिग हैं। उनकी उम्र महज 9 साल, 11 साल और 14 साल है।
बच्ची को मरा समझकर भाग निकले: जानकारी के मुताबिक जाहिद, वाजिद और नवाब और बच्ची एक ही स्कूल में पढ़ते थे। बच्ची को अकेला पाकर उन्होंने उसके साथ रेप किया और मरा हुआ समझकर भाग गए। पुलिस ने दो लड़कों को गिरफ्तार कर लिया है जबकि एक अब तक फरार है। बच्ची की मां ने सोमवार को पुलिस को सूचना दी कि उनकी 4 साल की बच्ची स्कूल गई हुई थी। जहां उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया गया।
पूरा मामला:
महिला ने बताया कि उनकी बच्ची 8 बजे स्कूल गई हुई थी। दो-तीन घंटे के बाद वह रोते हुए घर आई। जब महिला ने उससे रोने का कारण पूछा तो उसने बताया कि स्कूल के तीन बच्चों ने उसके प्राइवेट पार्ट्स के साथ छेड़खानी की है। बच्ची की बात सुनकर का कलेजा दहल गया। महिला ने तत्काल पुलिस को सूचना दी। जब मेडिकल कराया गया तो रेप की पुष्टि हुई।