नई दिल्ली :- जब भी किसी ओयो या फिर किसी दूसरे होटल में रुकने के लिए रूम की बुकिंग कराई जाती है तो चेक इन के समय आधार कार्ड मांगा जाता है। लगभग-लगभग 99.9 पर्सेंट लोग अपने आधार कार्ड की ओरिजनल कॉपी ट्रांसफर कर देते हैं। लोगों को इस बात का अंदाजा भी नहीं होता कि इससे कितनी बड़ी परेशानी हो सकती है। कोई भी आपके आधार कार्ड के जरिए आपका पर्सनल डेटा चोरी कर सकता है। इतना ही नहीं बल्कि आपका बैंक अकाउंट पर भी सेंध लग सकती है।
मास्कड आधार कार्ड का करें इस्तेमाल
अगर आप इन सब खतरों से बचना चाहते हैं तो आपको अपनी इस आदत में बदलाव करने की जरूरत है। आपको कभी भी होटल में अपना ओरिजनल आधार कार्ड या फिर उसकी फोटो कॉपी नहीं देनी चाहिए। ऐसी जगहों पर आपको हमेशा मास्कड आधार कार्ड का इस्तेमाल करना चाहिए।
अगर आप मास्कड आधार कार्ड को लेकर कंफ्यूज है और इसके बारे में नहीं जानते हैं तो आपको टेंशन लेने की जरूरत नहीं है। हम आज आपको बताते हैं कि मास्कड आधार कार्ड क्या होता है और यह कैसे बनता और इसे आप कहां कहां इस्तेमाल कर सकते हैं।
फ्रॉड और स्कैम से बचने के लिए रहें सावधान
आपको बता दें कि आधार कार्ड आज के समय में एक जरूरी दस्तावेज बन चुका है। चाहे बैंक में अकाउंट ओपन कराना हो या फिर किसी तरह का वेरिफिकेशन हो हर जगह पर आधार कार्ड जरूरी होता है। अब जब यह इतना जरूरी डॉक्यूमेंट हैं तो आपको इस पर लिखी डिटेल्स की इंपॉर्टेंस को भी समझना चाहिए। इसलिए हमें इसका बहुत सावधानी से इस्तेमाल करना चाहिए ताकि हम किसी तरह के फ्रॉड और स्कैम का शिकार न हो।
आपको बता दें कि मास्कड आधार कार्ड आपके आधार कार्ड को पूरी तरह से सेफ बना देता है। दरअसल मास्कड आधार कार्ड आपके आधार कार्ड का ही एक वर्जन होता है। जब आप इसे क्रिएट करते हैं तो यह आधार कार्ड के शुरुआती 8 नंबर को पूरी तरह से ब्लर कर देता है। इसमें आपको सिर्फ लास्ट के 4 डिजिट ही शो होते हैं। नंबर हाइड होने से आपका आधार कार्ड सेफ हो जाता है। आइए आपको बताते हैं कि आप कैसे मास्क्ड को डाउनलोड कर सकते हैं।