Dastak Hindustan

उत्तर प्रदेश में अराजकता फैलाने की बिल्कुल भी छूट नहीं – योगी आदित्यनाथ

लखनऊ(उत्तर प्रदेश):- उत्तर प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ गुरुवार को कानपुर के सीसामऊ पहुंचे। सीसामऊ मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्र है और इसपर उपचुनाव होना है। उन्होंने यहां जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान ऐसी चेतावनी दी कि हड़कंप मच गया। उन्होंने साफ़ शब्दों में कहा कि यूपी में सभी को सुरक्षा और सम्मान मिलेगा लेकिन किसी को गुंडागर्दी और अराजकता फैलाने की छूट नहीं है।

योगी ने बढ़ाई दंगाइयों और पत्थरबाजों की टेंशन

योगी के भाषण ने दंगाइयों और पत्थरबाजों की टेंशन बढ़ा दी है। सवाल उठता है कि आखिर योगी ने कानपुर में ऐसा क्यों कहा? दरअसल 3 जनवरी को 2022 को कानपुर में हिंसक घघटना के दौरान लोगों ने पत्थरबाजी की थी। सीएम योगी ने कांग्रेस और सपा पर हमला बोलते हुए कहा कि अराजकता, गुंडागर्दी और दंगा इनकी पहचान बन चुकी है।

लाल टोपी के काले कारनामें

सीएम योगी ने सपा मुखिया अखिलेश यादव पर सीधा हमला करते हुए कहा कि लाल टोपी’ वाले लोग ‘काले कारनामों’ के लिए जाने जाते हैं। मैं आप लोगों को ये अहसास दिलाने आया हूं कि सीसामऊ को सीसामऊ ही बना रहने दो। इनके विभाजनकारी नीति में नहीं फंसना है बल्कि विकास के लिए BJP को वोट दें।

इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *