नई दिल्ली :- जो लोग काफी समय से दो पहिया और चार पहिया वाहन खरीदने का इंतजार कर रहे थे उनके लिए इंडसइंड बैंक एक बहुत बड़ी खुशखबरी लेकर आने वाला है। बैंक अपने द्वारा जब्त की गई सभी गाड़ियों की नीलामी कर रहा है जिसके कारण अब ग्राहक कम दाम में भी अपने सपनों की कार खरीद सकते हैं।
इतने में खरीदें वाहन
जानकारी के अनुसार बैंक अपने नीलामी प्रक्रिया में लोगों को शामिल होने का एक खास अवसर दे रहा है। इससे लोग अब दो पहिया चार पहिया वाहन सस्ते में खरीद सकते हैं। जिन लोगों ने बैंक से लोन लिया था और लोन चुकाने में असफल रहें इसी कारण से उनकी गाड़ियां बैंक ने जब्त कर ली। अब बैंक जप्त हुई गाड़ियों की नीलामी करने वाला है। ऐसे में जब्त की गई हजारों गाड़ियों की बैंक के तरफ से नीलामी की जा रही हैं। गाड़ियों के दाम की बात करें तो सभी नीलाम होने वाली गाड़ियों को बैंक महज मूल कीमत के 30% दाम पर बिक्री करने वाला है। इसका सीधा मतलब है कि जब्त की गई जिन गाड़ियों की कीमत 10 लाख रुपए तक है, बैंक अब उन सभी गाड़ियों को आराम से 3 लाख रुपए तक में नीलाम कर रहा है।
सस्ता होगा गाड़ी खरीदना
इस नीलामी से अब लोगों को 3 लाख में ही आराम से गाड़ियां खरीदने का मौका मिल सकता है। इसके अलावा बैंक लोगों पूरे भरोसे के साथ गाड़ियों की बिक्री करने जा रहा है। लोगो को वाहन खरीदने के साथ गाड़ी का संपूर्ण पेपर और NOC सर्टिफिकेट, गाड़ी पर लोन, गाड़ी पर इंश्योरेंस, गाड़ी प्रमुख सर्विस और गाड़ी के लिए रोडसाइड असिस्टेंट और खराब होने पर गो मैकेनिक की सेवा भी मिलने वाली है।