Dastak Hindustan

अमित शाह ने गवर्नर से की बंगाल में राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग

नई दिल्ली :- कोलकाता में ट्रेनी डॉक्टर के रेप-मर्डर को लेकर सीएम ममता बनर्जी घिरी हुई हैं। राज्य में घटना को लेकर तनाव जारी है। इसी बीच बंगाल के राज्यपाल डॉ. सीवी आनंद बोस ने गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की। दोपहर 12:20 बजे के करीब वो अमित शाह से मिलने उनके आवास पहुंचे। इसके बाद से ही इस बात की सुगबुगाहट होने लगी कि क्या बंगाल में बड़ा खेला होने वाला है। पिछले एक सप्ताह के अंदर आनंद बोस दूसरी बार दिल्ली दौरे पर आये हैं।

शाह को मिली पूरी रिपोर्ट

सूत्रों के मुताबिक बंगाल गवर्नर ने राज्य की पोररी स्थिति के बारे में शाह को अवगत कराया। उन्होंने कोलकाता रेप मर्डर , रेप को लेकर मृत्यु दंड पर विशेष विधेयक, ममता बनर्जी के हालिया बयान की जानकरी शाह को दी। राज्यपाल और अमित शाह की यह मुलाकात राजनीतिक रूप से काफी अहम बताई जा रही है। राज्यपाल के दिल्ली आने से पहले बंगाल बीजेपी अध्यक्ष सुकांत मजूमदार, दिलीप घोष के साथ गवर्नर से मिलने राजभवन पहुंचे हुए थे। उन्होंने राज्य में राष्ट्रपति शासन की मांग की।

इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *