नई दिल्ली :- लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के अध्यक्ष चिराग पासवान इस समय बिहार की राजनीति का केंद्र बिंदु बन गए हैं। राजनीतिक गलियारों में उन्हे लेकर चर्चाएं तेज हैं। दावा किया जा रहा है कि आरजेडी द्वारा चिराग पासवान को उनके साथ हाथ मिलाने का न्यौता दिया गया है। चिराग के बदले हुए रवैये पर राजद ने कहा कि बीजेपी उनकी पार्टी को तोड़ना चाहती है। राम विलास गुट के तीन सांसद बीजेपी के संपर्क में हैं। अब इस मामले में चिराग पासवान ने प्रतिक्रिया दी है।
चिराग ने किसे दी धमकी
राजद की ओर से पार्टी में टूट की ख़बरों पर चिराग ने कहा कि काठ की हांडी बार-बार नहीं चढ़ती है। मेरे सभी सांसद खुद स्पष्ट कर चुके हैं। मुझे राष्ट्रीय अध्यक्ष चुने जाने पर भी उन सभी की सहमति थी। जो लोग ये सोचते हैं कि इस तरह की अफवाहें उड़ा कर चिराग पासवान को डरा देंगे वो कामयाब नहीं होने वाले। चिराग पासवान या लोजपा के बढ़ते प्रभाव को रोकने के लिए विपक्ष इस तरह के हथकंडे अपना रहा है।