Dastak Hindustan

अब चुनाव के बाद होगा सिरसा का विकास

सिरसा :- शहर में जगमग करने के लिए नगर परिषद की ओर से एलईडी स्ट्रीट लाइट्स को लेकर तीन करोड़ के टेंडर लगाए गए थे। इन टेंडरों को हाल ही में खोला गया है। अब आचार संहिता लगने के कारण यह प्रोजेक्ट रुक गया है। अब जैसे ही आचार संहिता हटेगी विभाग की ओर से शहर को जगमग बनाने की दिशा में कार्य शुरू कर दिया जाएगा।

नगर परिषद की ओर से शहर की सड़कों पर आधुनिक एलईडी स्ट्रीट लाइट्स लगाई जानी है। अभी तक परिषद की ओर से विधायक के आवास को जाने वाले रानियां रोड पर ही आधुनिक एलईडी स्ट्रीट लाइट्स लगाई हैं। इस रोड पर ट्रायल के तौर पर लाइट्स लगाई गई थीं, ताकि गुणवत्ता को जांचा जा सके। नए टेंडरों के अनुसार विभाग की ओर से मंडी चौक से एयर फोर्स स्टेशन तक 1.44 करोड़ रुपये से व वीटा प्लांट से शाह सतनाम चौक तक 1.52 करोड़ रुपये से एलईडी स्ट्रीट लाइट लगाई जाएगी। इसके अतिरिक्त 49 लाख रुपये से मरम्मत आदि कार्य किया जाएगा। यह तीनों कार्य अब आचार संहिता के चलते अधर में लटक गए है।

इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *