नई दिल्ली :- भारत में आतंकी गतिविधियों को अंजाम देने के लिए पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई कनाडा में फंड जुटा रही है। इसके लिए खालिस्तानी संगठनों का इस्तेमाल किया जा रहा है। इतना ही नहीं पंजाब के वांछित गैंगस्टर भी इसमें मदद कर रहे हैं। यह खुलासा सेंट्रल इंटेलिजेंस ब्यूरो की रिपोर्ट में हुआ है। इसके अनुसार भारत विरोधी गतिविधियों के लिए अब कनाडा की धरती का इस्तेमाल किया जा रहा है।
गैंगस्टरों को आतंकवाद की लहर से जोड़कर भारत में धन उगाही व ड्रग्स के धंधे के लिए इस्तेमाल किया जा रहा है। इससे होने वाली कमाई का एक बड़ा हिस्सा आतंकवाद पर खर्च किया जा रहा है। केंद्रीय एजेंसियों की रिपोर्ट में जिक्र है कि कनाडा में बैठे आतंकवादी धन एकत्रित कर न केवल पाकिस्तान भेज रहे हैं, बल्कि भारत में आतंक फैलाने पर खर्च कर रहे हैं। पिछले साल आईएसआई के कुछ एजेंट कनाडा के वैंकूवर में खालिस्तानी आतंकियों से मिले थे। इस मीटिंग में गुरपतवंत सिंह पन्नू समेत दूसरे खालिस्तानी आतंकी भी शामिल हुए थे।
इसमें यह प्लान बनाया गया कि पैसे की आतंकी गतिविधियों के लिए फंडिंग वाया कनाडा की जाए। इसके बाद से अचानक लखबीर लंडा के नेटवर्क में तेजी आ गई। इसके बाद पंजाब में रंगदारी का धंधा तेज हो गया। कनाडा में पिछले सात माह में रंगदारी के मामले तेजी से बढ़े हैं। कनाडा के वैंकूवर में खासकर ट्रांसपोर्टरों को रंगदारी के लिए कॉल्स आने लगी हैं। एजेंसियों के मुताबिक कुछ समय में कनाडा में आईएसआई ने अपना आधार मजबूत कर लिया है।