बेगूसराय (बिहार):- बेगूसराय में भीषण सड़क हादसे में युवक की मौत हो गई। वहीं दो की हालत गंभीर है। घटना छौड़ाही थाना क्षेत्र के नारायण पीपर के पास की है। बताया जा रहा है कि तीनों युवक गांव लौट रहै। नारायण पीपर के पास तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने दोनों को रौंद दिया। घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। आसपास के लोगों की भीड़ लग गई। इधर, सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन में जुट गई। पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया।
ट्रैक्टर चालक की तलाश में छापेमारी
इधर, मौत की खबर लगते ही परिजनों में कोहरा मच गया। मृत युवक की पहचान चेरिया बरियारपुर थाना क्षेत्र के सकरबासा वार्ड नंबर 2 गांव के रहने वाले रामानुज पासवान का पुत्र अजय कुमार पासवान के रूप में की गई है। जबकि घायल दोनों ही युवक की पहचान सकरबासा गांव के रहने वाला मोहम्मद कारी एवं मोहम्मद वारिस के रूप में की गई है। मौके पर छौड़ाही थाने की पुलिस पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल भेज दिया है और आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है। पुलिस का कहना है कि आरोपी ट्रैक्टर चालक की तलाश में छापेमारी चल रही है।
दोस्तों के साथ घर आ रहा था अजय
परिजनों ने बताया है कि अजय कुमार गढ़पुरा से अपने दो दोस्तों के साथ मोटरसाइकिल पर सवार होकर घर आ रहा था। तभी नारायण पीपर के पास तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने मोटरसाइकिल पर सवार तीनों युवक को कुचल दिया। इस हादसे में घटनास्थल पर ही अजय कुमार पासवान की दर्दनाक मौत हो गई। जबकि मोहम्मद कारी एवं मोहम्मद वारिश गंभीर रूप से घायल हो गया। उन्होंने बताया है कि जैसे ही मौत की जानकारी मिली वैसे ही आनन फानन में घटनास्थल पर पहुंच कर इस घटना की सूचना छौड़ाही थाना पुलिस को दी।