नई दिल्ली :- सिनेमाघरों में इन दिनों दर्शकों की भारी संख्या भीड़ देखने को मिल रही है। दर्शकों के मनोरंजन के लिए इन दिनों तमाम जॉनर की फिल्में प्रदर्शित हो रही हैं। थियेटर्स में लगी बड़ी सितारों की फिल्में बॉक्स ऑफिस पर एक-दूसरे को टक्कर दे रही हैं।
इन सब फिल्मों पर श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव स्टारर फिल्म स्त्री 2 भारी पड़ी है। बॉक्स ऑफिस पर स्त्री 2 का तूफान देखने को मिल रहा है। अन्य फिल्मों की कमाई की बात करें तो सभी का हालत खस्ता चल रही है। तो चलिए जानते हैं कि शनिवार को इन फिल्मों का कैसा प्रदर्शन रहा…
स्त्री 2
श्रद्धा कपूर, राजकुमार राव, पकंज त्रिपाठी और अपारशक्ति खुराना जैसे सितारों से सजी हॉरर कॉमेडी फिल्म ‘स्त्री 2’ बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई कर रही है। अमर कौशिक के निर्देशन में बनी इस फिल्म ने दूसरे वीकेंड पर फिर से छप्परफाड़ कमाई की है। दर्शकों को हॉरर कॉमेडी फिल्म बेहद पसंद आ रही है। कमाई की बात करें तो ‘स्त्री 2’ ने 10वें दिन 32.5 करोड़ रुपये की कमाई की है। इस तरह से अब इस फिल्म का कुल कलेक्शन करीब 341.65 करोड़ रुपये हो गया है।