Dastak Hindustan

पोलैंड दौरे पर है प्रधानमंत्री, वारसा में हुआ भव्य स्वागत

नई दिल्ली :- पीएम नरेंद्र मोदी पोलैंड दौरे पर हैं। बुधवार शाम वो पोलैंड की राजधानी वारसॉ पहुंचे जहां उनका भव्य स्वागत हुआ। पोलैंड के डिप्टी पीएम स्टैनिस्लाव जानुस्ज ने एयरपोर्ट पर पीएम का स्वागत किया। इसके बाद उन्होंने नवानगर स्मारक के जाम साहब पर और मोंटे कैसिनो की लड़ाई के स्मारक और कोल्हापुर स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित किया। इसके बाद पीएम मोदी ने पोलैंड में भारतीय समुदाय को संबोधित किया। पोलैंड में पांच हजार से अधिक छात्र और कुल मिलाकर 25,000 भारतीय रहते हैं।

पीएम मोदी ने अपने संबोधन में क्या कहा:

पीएम मोदी ने कहा कि सभी लोग पोलैंड के अलग-अलग हिस्सों से आए हैं। सबकी अलग-अलग भाषाएं हैं, बोलियां हैं, खान-पान है, लेकिन आप सभी भारतीयता के भाव से जुड़े हुए हैं। आपने यहां इतना शानदार स्वागत किया है, मैं आप सभी का, पोलैंड की जनता का इस स्वागत के लिए बहुत आभारी हूं।

पिछले एक हफ्ते से भारत की मीडिया में पोलैंड के लोग छाए हुए हैं. पोलैंड के विषय में भी बहुत कुछ बताया जा रहा है। मीडिया में बताया जा रहा है कि 45 साल भारत का कोई पीएम पोलैंड आया है।

पीएम ने कहा कि विश्व युद्ध II के दौरान, जब पोलैंड मुश्किलों से घिरा हुआ था, जब पोलैंड की हजारों महिलाएं और बच्चे शरण के लिए जगह-जगह भटक रहे थे, तक जाम साहब, दिग्विजय सिंह रणजीत सिंह जाडेजा जी आगे आए। उन्होंने महिलाओं और बच्चों के लिए एक विशेष कैंप बनवाया था और उन्होंने कैंप की महिलाओं और बच्चों से कहा था कि जैसे जामनगर के लोग मुझे बापू कहते हैं, वैसे मैं आपका भी बापू हूं।

इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *