नई दिल्ली :- कई बार ऐसा होता है कि बिजली का बिल महीनों तक नहीं आता। ऐसे में टेंशन रहती है कि अगर एक साथ आ गया तो बहुत ज्यादा हो जाएगा। कई बार मीटर रीडिंग का पता नहीं चल पाता, लेकिन अब आपको इन सब चीजों के बारे में जानने के लिए इधर-उधर भटकना नहीं पड़ेगा। इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप WhatsApp पर भी आपको ये जानकारी मिल जाएगी। WhatsApp के जरिए आप लगभग सभी सेवाओं का लाभ उठा सकते हैं, मैसेजिंग, वीडियो कॉलिंग के साथ-साथ घर के लिए गैस सिलेंडर बुक करना, ऑनलाइन ट्रांजेक्शन करना आदि सब कुछ WhatsApp से संभव हो गया है। यहां जानें कि WhatsApp के जरिए आप कैसे मीटर रीडिंग देख सकते हैं।
WhatsApp बिजली मीटर पर है हर जानकारी
अगर आपका बिजली बिल महीनों से नहीं आया है या आप मीटर रीडिंग जानना चाहते हैं तो इस वीडियो को आखिर तक देखें, आपको ये सारी जानकारी पता चल जाएगी। इसके लिए बस WhatsApp खोलें, न्यू चैट पर क्लिक करें और ये नंबर 8745999808 पेस्ट करें। इसके नीचे आपको BSES यमुना पावर लिमिटेड का नाम दिखेगा जिस पर आपका मीटर है। इस पर क्लिक करें और Hi मैसेज लिखकर सेंड कर दें।
WhatsApp पर मीटर रीडिंग
इसके बाद अपनी भाषा चुनें, भाषा चुनने के बाद लिस्ट ऑप्शन पर क्लिक करें। यहां आपको कई ऑप्शन दिखाए जाएंगे। अगर आप मीटर रीडिंग देखना चाहते हैं तो मीटर रीडिंग ऑप्शन पर क्लिक करें। सेंड ऑप्शन पर जाएं, यहां आपसे 9 अंकों का सीए नंबर डालने को कहा जाएगा. चैट में अपना सीए नंबर लिखें और भेज दें। अब आपके बिजली मीटर की रीडिंग आपके सामने होगी। इसके अलावा आप बिजली से जुड़ी कोई दूसरी जानकारी भी ले सकते हैं। इतना ही नहीं आप WhatsApp के जरिए नया गैस सिलेंडर कनेक्शन भी बुक कर सकते हैं।
WhatsApp के जरिए नया गैस सिलेंडर कनेक्शन
अपना WhatsApp खोलें, इंडेन गैस के WhatsApp नंबर 7588888824 पर जाएं. न्यू कनेक्शन लिखें और भेज दें। नाम, पता, कॉन्टैक्ट नंबर और मांगी गई दूसरी डिटेल भरें. सारी डिटेल भरने के बाद सबमिट कर दें। वेरिफिकेशन कोड आएगा, उसे डालें, इसके बाद कनेक्शन रिक्वेस्ट भेज दी जाएगी। रिक्वेस्ट की समीक्षा की जाएगी, अगर इसे स्वीकार कर लिया जाता है तो आपके पास कॉल आएगी। कॉल पर आपसे गैस कनेक्शन के लिए फीस भरने को कहा जाएगा। पेमेंट करने के बाद गैस सिलेंडर और दूसरी चीजें भेज दी जाएंगी। WhatsApp के जरिए नया गैस सिलेंडर कनेक्शन लेने के लिए आपके पास आपका आधार कार्ड या कोई दूसरा वैध पहचान पत्र, आपका राशन कार्ड और एक पासपोर्ट साइज फोटो होना चाहिए।