पेरिस:- पेरिस ओलंपिक 2024 में अब 20 दिन से भी कम समय बचा है. हर खिलाड़ी इसकी तैयारियों में जुटा हुआ है. लेकिन ओलंपिक 2024 से पहले भारतीय ओलंपिक पहलवान विनेश फोगाट ने देशवासियों को बड़ी खुशखबरी दी है। विनेश फोगाट ने पेरिस 2024 से पहले ग्रां प्री ऑफ स्पेन 2024 कुश्ती का खिताब जीतकर गोल्ड मेडल अपने नाम किया है। अब देशवासियों को पेरिस ओलंपिक 2024 में कुश्ती से काफी उम्मीदें बढ़ गई है। मारिया पहले रूस की पहलवान थीं। लेकिन अब वह एक इंडिविजुअल नेचुरल एथलीट के रूप में कम्पटीशन कर रही हैं।
दिलचस्प बात ये है कि विनेश फोगाट को वीजा मिलने में देरी होने के कारण आखिरी समय में विदेश मंत्रालय से मदद मांगनी पड़ी थी। मगर वीजा मिलने के कुछ ही घंटों बाद विनेश फोगाट बुधवार को मैड्रिड पहुंचीं और धमाकेदार शुरुआत करते हुए फाइनल तक पहुंच गईं।
29 वर्षीय विनेश फोगाट जो पहले एशियाई खेलों में स्वर्ण पदक जीत चुकी हैं। उन्होंने ग्रां प्री ऑफ स्पेन 2024 में अपने अभियान की शुरुआत शानदार अंदाज में की पहले मुकाबले में उन्होंने क्यूबा की पैन अमेरिकन चैंपियन युस्नेलिस गुजमान को 12-4 अंकों से हराया। इसके बाद क्वार्टरफाइनल में विनेश फोगाट का सामना कनाडा की मैडिसन पार्क्स से हुआ। मैडिसन ने बर्मिंघम में हुए 2022 राष्ट्रमंडल खेलों में रजत पदक जीता था। विनेश फोगाट ने मैडिसन को चित करके एक और शानदार जीत हासिल की।
इसके बाद विनेश फोगाट ने सेमीफाइनल में कनाडा की ही एक और पहलवान कैटी डटचक को 9-4 से हराकर उन्होंने फाइनल में प्रवेश किया।