Dastak Hindustan

कर्नाटक भाजपा सांसदों ने MUDA घोटाले के खिलाफ संसद में किया प्रदर्शन

नई दिल्ली:- कर्नाटक भाजपा सांसदों ने मुदा घोटाले के खिलाफ संसद में प्रदर्शन किया। भाजपा सांसद बसवराज बोम्मई ने कहा कि उन्होंने(कांग्रेस ने) मुदा की संपत्ति लूटी है। उन्होंने करोड़ों का मुनाफा कमाया। यह सब सिद्धारमैया (कर्नाटक के मुख्यमंत्री) के नाम पर किया गया। उन्हें नैतिक आधार पर इस्तीफा दे देना चाहिए। हमारा कर्तव्य है कि हम विरोध करें और लोगों के सामने तथ्य लेकर आएं।

वहीं कर्नाटक विधानसभा में गुरुवार को मुदा घोटाले को लेकर भाजपा और जदएस के सदस्यों ने जमकर हंगामा किया। इसके चलते विधानसभा सत्र को अनिश्चित काल के लिए स्थगित कर दिया गया। वहीं हंगामे के चलते बिना किसी चर्चा के छह विधेयक पारित कर दिए गए। इसके बाद भाजपा समेत अन्य विपक्षी दलों के विधायकों ने राजभवन तक मार्च निकाला और राज्यपाल थावरचंद गहलोत से मुलाकात कर मुदा घोटाले की शिकायत की।

ऐसी अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें 

शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *