नई दिल्ली: बांग्लादेश में हिंसा के बीच प्रधानमंत्री शेख हसीना द्वारा इस्तीफा देकर देश छोड़ने के तुरंत बाद बीएसएफ ने भारत-बांग्लादेश बॉर्डर पर अलर्ट जारी कर दिया गया है। बीएसएफ के डीजी का भी अतिरिक्त कार्यभार संभाल रहे एसएसबी के डीजी दलजीत सिंह चौधरी और एडिशनल डीजी रवि गांधी भी फोरन कोलकाता पहुंचे। जहां उन्होंने बॉर्डर पर पहुंचकर सिक्योरिटी रिव्यू किया है। बीएसएफ का कहना है उसने बांग्लादेश से लगते भारत के तमाम 4096 किलोमीटर बॉर्डर पर अतिरिक्त जवान लगाकर पेट्रोलिंग बढ़ा दी गयी है। बॉर्डर पर पेट्रोलिंग बढ़ाने के साथ ही ड्रोन से भी निगरानी की जा रही है। ताकि बांग्लादेश में बदले हालातों का फायदा उठाते हुए उस साइड से भारत में कोई अराजक तत्व घुसपैठ की कोशिश ना करे।
अधिकारियों ने बताया कि बीएसएफ के कार्यवाहक महानिदेशक डीजी दलजीत सिंह चौधरी और अन्य वरिष्ठ कमांडर ने सुरक्षा स्थिति की समीक्षा के लिए पश्चिम बंगाल के अग्रिम मोर्चे का दौरा किया। महानिदेशक दिल्ली से विमान के जरिये करीब सुबह साढ़े 10 बजे के करीब कोलकाता पहुंचे। महानिदेशक ने उत्तर 24 परगना जिला और सुंदरबन इलाके में तैयारियों की समीक्षा।
एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा है कि बीएसएफ ने अपने सभी फील्ड कमांडर को निर्देश दिया है कि वह सभी कर्मियों को सीमा पर ड्यूटी पर तुरंत तैनात कर दे। कोलकाता स्थित मुख्यालय में बीएसएफ के दक्षिण बंगाल फ्रंटियर के प्रवक्ता ने कहा है कि बांग्लादेश की बदली स्थिति को मद्देनजर रखते बीएसएफ ने पूरे भारत-बांग्लादेश सीमा पर अलर्ट जारी कर दिया है और सीमा पर तैनात जवानों की संख्या बढ़ा दी गई है।