Dastak Hindustan

लक्ष्य सेन बैडमिंटन पुरुष एकल में मलेशिया के ज़ी जिया ली से कांस्य पदक मैच हारे

मलेशिया:- जी भारत के लक्ष्य सेन बैडमिंटन पुरुष एकल में मलेशिया के ज़ी जिया ली से कांस्य पदक मैच हारे। दूसरे गेम में भी भारतीय खिलाड़ी का आक्रामक अंदाज दिखाई दिया और बिना कोई गलती किए 8-3 से एकतरफा बढ़त बना ली, लेकिन मुकाबला तब और रोमांचक हो गया जब मलेशियाई शटलर ने बेहतरीन वापसी करते हुए 11-8 से अपनी बढ़त बना ली और इसे बरकरार रखते हुए 21-16 से दूसरे गेम को जीत लिया।

इसके बाद तो तीसरे और निर्णयाक गेम में ली जिया पूरी तरह हावी रहे और 21-11 से अपने नाम किया। साथ ही मैच के साथ-साथ कांस्य पदक भी अपने नाम किया। लक्ष्य ने मैच में कई अनफोर्स्ड एररर्स किए और मलयेशियाई खिलाड़ी को स्मैश पर स्मैश लगाने का मौका दिया। लक्ष्य इतिहास की किताबों में अपना नाम दर्ज करवाने से चूक गए। इससे पहले लक्ष्य को सेमीफाइनल में विक्टर एक्सेलसन के हाथों हार का सामना करना पड़ा था।

राउंड ऑफ 16 में सेन ने हमवतन एचएस प्रणॉय को 21-12, 21-6 से हराकर अगले राउंड में जगह बनाई थी। उनकी सबसे मुश्किल चुनौती चीनी ताइपे के चाउ टीएन-चेन के खिलाफ थी। जहां उन्होंने एक गेम से पिछड़ने के बाद 19-21, 21-15, 21-12 से जीत हासिल की। गौरतलब है कि लक्ष्य सेन ने ओलंपिक के सेमीफाइनल में जगह बनाने पहले पुरुष बैडमिंटन खिलाड़ी बनकर इतिहास रचा है।

पहला गेम चू टिन ने 21-19 से अपने नाम किया था। इसके बाद दूसरा गेम लक्ष्य ने 21-15 और तीसरा गेम 21-12 से अपने नाम किया। इस मैच को जीतने के साथ ही लक्ष्य ने इतिहास रच दिया था। वह बैडमिंटन के पुरुष एकल में सेमीफाइनल में पहुंचने वाले भारत के पहले खिलाड़ी बने। हालांकि, सेमीफाइनल में एक्सेलसन ने लक्ष्य को 22-20, 21-14 से हरा दिया। आपको बताते चले कि बीते दिन बैडमिंटन के सेमीफाइनल मुकाबले में लक्ष्य सेन गोल्ड मेडल को लेकर चल रहे हैं मैच में हार गए थे आज ब्रॉन्ज मेडल के लिए खेल रहे थे लेकिन वह भी उनके खाते में नहीं जुड़ सका।

इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *