अजमेर (राजस्थान):- भारी बारिश से अजमेर के कई हिस्सों में जलभराव हुआ। ईएमडी वैज्ञानिक प्रकाश धुले ने बताया कि पिछले 24 घंटों में उत्तर-पश्चिम मध्य प्रदेश पर बना गहरा दबाव अब उत्तर-पूर्व राजस्थान की ओर बढ़ रहा है। यह अब दबाव में बदल गया है। अगले 24 घंटों में पश्चिम और उत्तर-पश्चिम मध्य प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। मध्य और दक्षिण मध्य प्रदेश में भी बारिश होगी। मध्य प्रदेश में सामान्य से 20% अधिक बारिश हुई है।
अजमेर जिले के नसीराबाद में सुबह से ही बरसात है। सड़कें तालाब का रूप ले चुकी है। लोगों की दिनचर्या प्रभावित हुई है। बरसात के कारण नीचली बस्तियों में भी पानी भर गया है। कड़ी के तेली मोहल्ला में स्थिति सबसे गंभीर है, जहां घरों में पानी भरने से हालात काफी खराब हो गए हैं। प्रशासन ने संभावित हादसों की आशंका को देखते हुए एसडीआरएफ की टीमें तैनात की हैं।
बारिश के चलते जिला कलेक्टर भारती दीक्षित ने आदेश जारी करते हुए आज और कल अजमेर मे कक्षा 1 से लेकर 12 तक सभी सरकारी और गैर सरकारी स्कूलों में अवकाश घोषित कर दिया। कलेक्टर भारती दीक्षित सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारी शहर के हालातों पर नजर रखे हुए हैं।
मौसम विभाग ने सोमवार सुबह 7 बजे एक दर्जन से अधिक जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। बारिश होने के साथ मेघगर्जन होने की भी संभावना जताई गई है। इनमें टोंक, बूंदी, अजमेर, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, जोधपुर, बाड़मेर, जैसलमेर, पाली, राजसमंद, उदयपुर, जालौर, सिरोही समेत जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। इन जिलों में तेज बारिश की संभावनाएं बनी हुई है।