नई दिल्ली:- सोमवार की रात जमैका के किशाने थॉम्पसन 9.79 सेकेंड ने सिल्वर और USA के फ्रेड कर्ली 9.81 सेकेंड ने ब्रॉन्ज हासिल किया है। इसके अलावा हॉकी के आखिरी क्वार्टर फाइनल में जर्मनी ने अर्जेंटीना को 3-2 से हराया। अब जर्मनी 6 अगस्त को भारत से सेमीफाइनल खेलेगी। वहीं दूसरा सेमीफाइनल स्पेन और नीदरलैंड के बीच होगा।
सेमीफाइनल लाइनअप तय होने के साथ ही भारतीय फैंस को निराश करने वाली बड़ी खबर भी आयी हैं। ओलिंपिक के टूर्नामेंट डायरेक्टर ने अमित रोहिदास पर एक मैच का प्रतिबंध लगा दिया है। एफआईएच ने एक बयान जारी कर कहा है कि रोहिदास को एक मैच के लिए बैन किया गया है। हालांकि हॉकी इंडिया ने महासंघ के फैसले को चुनौती दे दी है।
ब्रिटेन के खिलाफ क्वार्टर फाइनल मैच 12वें मिनट में अमित रोहिदास को रफ टेकल के लिए रेड कार्ड दिखाया गया था। इस मुकाबले में भारत ने ब्रिटेन को पेनल्टी शूटआउट में 4 -2 से हराया है। इस जीत के हीरो गोलकीपर श्रीजेश रहे है। उन्होंने शूटआउट में 2 गोल बचाए और पूरे मैच में 11 पेनल्टी कॉर्नर रोके है।
शटलर लक्ष्य सेन बैडमिंटन के मेंस सिंगल्स का सेमीफाइनल मुकाबला हार गये हैं। उन्हें डेनमार्क के एक्सेलसेन विक्टर ने 22-20 21-14 से हराया है।लक्ष्य अब आज ब्रॉन्ज मेडल मैच खेलेंगे। बॉक्सिंग की विमेंस 75 किग्रा वेट कैटेगरी में भारतीय बॉक्सर लवलीना को भी हार का सामना करना पड़ा है। उन्हें चीन की ली किअन ने 4-1 से हराया है। पेरिस ओलिंपिक में भारत ने अब तक 3 पदक जीते हैं। ये सभी पदक निशानेबाजी में आए हैं। ओलंपिक के इतिहास में यह पहली बार हुआ है। जब भारत ने निशानेबाजी में 3 पदक जीते हैं।