Dastak Hindustan

स्कूल बंक कर कार से घूमने निकले 2 नाबालिग लड़के और 2 लड़कियां, स्कूटी में मारी टक्कर महिला की मौत

कानपुर (उत्तर प्रदेश):- उत्तर प्रदेश के कानपुर में दिल को दहला देने वाली घटना सामने आयी है। यहां नाबालिग लड़का कार दौड़ाते हुए स्टंट कर रहा था। इसी दौरान कार बेकाबू हो गई और स्कूटी पर सवार एक महिला और उसकी 12 साल की बेटी को टक्कर मार दी। इस घटना में महिला की मौत हो गई है  वहीं बेटी की हालत गंभीर है।

घटना शुक्रवार दोपहर की है। कानपुर के किदवई नगर इलाके में एक महिला अपनी बेटी को डॉक्टर के यहां दिखाकर वापस लौट रही थी। रास्ते में अचानक एक गाड़ी तेज रफ्तार से और सड़क पर खड़ी दूसरी गाड़ी को टक्कर मारते हुए स्कूटी से जा टकराई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि महिला और उसकी बेटी 30 फीट दूर जाकर गिरीं।वहां मौजूद लोगों ने तुरंत उन्हें अस्पताल पहुंचाया।लेकिन महिला की मौत हो गई। जबकि उसकी बेटी के शरीर की कई हड्डियां टूट गई है।

पुलिस के अनुसार:- 

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार गाड़ी में दो लड़के और दो लड़कियां थीं  जो नाबालिग थे। स्कूल के छात्र थे। उन्होंने अपनी स्कूल ड्रेस उतारकर बाहरी कपड़े पहने थे। एक्सीडेंट के बाद गाड़ी के अंदर स्कूल की ड्रेस  मिलीं। लोगों ने बताया कि ये बच्चे स्कूल बंक करके गाड़ी में मौज मस्ती करने निकले थे और लगभग 100 की स्पीड से गाड़ी चला रहे थे। मौके पर मौजूद लोगों ने पुलिस को बुलाकर गाड़ी चालक और बाकी बच्चों को पुलिस के हवाले कर दिया। महिला ने हेलमेट पहना था। लेकिन टक्कर इतनी तेज थी कि उसका सिर फट गया। अस्पताल में पता चला कि महिला की मौत हो चुकी है। और उसकी बेटी गंभीर रूप से घायल है।

ऐसी ही अन्य ख़बरें पढ़ने के के लिए यहां क्लिक करें 

शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *