मूसाझाग(बदायूं):- बदायूं जिले के मूसाझाग थाना क्षेत्र में थाने से कुछ ही दूरी पर आज एक दिल दहला देने वाला हादसा हुआ है। यहां अपने बहनोई के दसवां संस्कार से वापस घर लौट रहे पति पत्नी के ऊपर बीच सड़क पर हाईटेंशन लाइन का तार टूटकर गिर गया।
गाड़ी सहित दोनों दंपती की जिंदा जलकर दर्दनाक मौत हो गयी। हादसा मूसाझाग में थाने से कुछ ही दूर पहले हुआ तो आसपास के लोग और पुलिस दौड़कर पहुंची लेकिन जब तक सप्लाई बंद करायी गयी लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। हालांकि आग पर काबू पाने के लिए लोगों ने बिना देर किए काफी मशक्कत की लेकिन सफलता न मिल सकी।
हादसे के चलते दातागंज मार्ग पर जाम लग गया। पुलिस ने बाइक को किनारे करने के बाद जाम को खुलवाया। दोनों शवों की पहचान करने के बाद पुलिस ने उनके परिजनों को सूचना दी। इंस्पेक्टर मूसाझाग मनोज कुमार ने कहा है कि हाईटेंशन लाइन गिरने से हादसा हुआ है। शिकायती पत्र मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।
घटना बहुत ही दुखद है।विभागीय जांच शुरू करा दी गयी है। सुरक्षा निदेशालय को भी लिखा गया है। वहीं से जांच कराकर मुआवजा तय होगा। विभागीय जांच में जो दोषी मिलेगा उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी।