Dastak Hindustan

झारखंड के चक्रधरपुर में बड़ा ट्रेन हादसा

हावड़ा (झारखंड):- ट्रेन नंबर 12810 हावड़ा सीएसएमटी एक्सप्रेस चक्रधरपुर के पास राजखरसावां पश्चिम बाहरी और बाराबंबो के बीच चक्रधरपुर डिवीजन में लगभग 3 बजकर 45 मिनट पर पटरी से उतर गई।

6 लोग हुए घायल:- 

बताया जा रहा है कि इस हादसे में फिलहाल 6 लोगों के घायल होने की सूचना है। लोकोमोटिव नंबर 37077 है। ये हादसा राजखरस्वान वेस्ट आउटर और बाराबंबू स्टेशन के बीच हुआ। यह घटना 30 जुलाई को सुबह करीब 4 बजे हुई थी । ट्रेन की 14 बोगियां पटरी से उतरीं और वे मालगाड़ी से टकरा गईं।

ट्रेन चालक ने दिखाई सूझबूझ:- 

रेलवे के अधिकारियों से प्राप्त जानकारी मुताबिक हादसे में कई में लोगों की जान जा सकती थी। लेकिन ट्रेन के चालक ने समय रहते सूझबूझ दिखाई। उसने तुरंत ट्रेन की स्पीड कम कर दी थी। यही कारण है कि कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ। जब चक्रधरपुर रेल मंडल पर इमरजेंसी अलर्ट आया तो सूचना पाकर सब घबरा गए।

एसईआर के प्रवक्ता ओम प्रकाश चरण ने दि हादसे की जानकारी:- 

एसईआर के प्रवक्ता ओम प्रकाश चरण ने हादसे के संबंध में जानकारी दी कि पास में एक मालगाड़ी के भी पटरी से उतरने की सूचना है। लेकिन अभी यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि ये दोनों दुर्घटनाएं एक साथ हुई हैं या नही।

एसईआर के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि दुर्घटना में घायल यात्रियों को बड़ाबम्बू में चिकित्सा सहायता प्रदान करने के बाद बेहतर इलाज के लिए चक्रधरपुर ले जाया जा रहा है।अधिकारी के मुताबिक बचाव अभियान जारी है।

उसी समय तेज रफ्तार से आ रही यशवंतपुर-हावड़ा एक्सप्रेस पटरी से उतरे हुए डिब्बों से टकरा गई। जिससे दोनों ट्रेनों के करीब 17 डिब्बे पटरी से उतर गए और यह भयावह हादसा हुआ।

इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *