बभनी (सोनभद्र) से श्यामजी पाण्डेय की स्पेशल रिपोर्ट
सोनभद्र (उत्तर प्रदेश):- आज बड़होर, बभनी, असनहर गाँव से विभिन्न प्रकार की मनमोहक ताजिया निकाली गईं। सबसे ऊँची ताजिया हर बार की तरह इस बार भी बड़होर गाँव की रही। बड़होर गाँव से छोटी बडी़ दर्जनों ताजिया निकली।
असनहर व चपकी गाँव से भी दर्जनों की संख्या में आकर्षक ताजिया आकर्षण का केन्द्र रही। चिलचिलाती धूप में भी ताजियादारों का जोश और उत्साह में कोई कमी नहीं रही। ताजिया मिलन के पश्चात बभनी मोड़ स्थित ईदगाह इमामबाडा़ में ताजिया ले जाया गया। इमामबाडा़ में ताजियादारों द्वारा हैरत अंगेज कारनामा दिखाया गया।