Dastak Hindustan

आज गंगा दशहरा के दिन बन रहे 5 शुभ संयोग

गंगा दशहरा:-  इस बार गंगा दशहरा के दिन इस बार 5 शुभ संयोग बन रहे है, जो गंगा स्नान का फल दोगुना कर देंगे। ज्योतिष गणना के अनुसार, करीब 100 साल बाद गंगा दशहरा पर ऐसा संयोग बन रहा है। ज्येष्ठ माह के शुक्ल पक्ष की दशमी तिथि को गंगा दशहरा का पर्व मनाया जाता है। इस बार मां गंगा के अवतरण का पर्व गंगा दशहरा आज मनाया गया।

पौराणिक मान्यता है कि ज्येष्ठ माह की दशमी तिथि पर 10 विशेष योग में मां गंगा धरती पर अवतरित हुई थीं। इस बार दशहरा पर 5 विशेष योग विद्यमान रहेंगे। इस दिन गंगा स्नान करने और दान देने की परंपरा है। वैदिक पंचांग के अनुसार, ज्येष्ठ शुक्ल पक्ष की दशमी तिथि 16 जून रात्रि 02 बजकर 32 मिनट पर शुरू हो गई है और इस तिथि का समापन 17 जून सुबह 04 बजकर 40 मिनट पर होगा।

धर्मशास्त्र के अनुसार, गंगा जी के अवतरण के समय यह 10 विशेष योग मौजूद थे। इनमें पहला ज्येष्ठ मास, दूसरा शुक्ल पक्ष, तीसरा दशमी तिथि, चौथा बुधवार, पांचवा हस्त नक्षत्र, छठा व्यतिपात योग, सातवां गर करण, आठवां आनंद योग, नवां कन्या का चंद्रमा तथा दसवां वृषभ राशि का सूर्य की स्थिति थी। पंचांग की गणना के अनुसार देखें तो इस बार ज्येष्ठ मास के शुक्ल पक्ष की दशमी तिथि पर दस में से पांच योग रहेंगे। इनमें ज्येष्ठ मास, शुक्ल पक्ष, दशमी तिथि, हस्त नक्षत्र तथा कन्या राशि का चंद्रमा की उपस्थिति रहेगी।

ऐसी अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें 

शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *