विवेक मिश्रा/रामेश्वर सोनी की स्पेशल रिपोर्ट
सोनभद्र (उत्तर प्रदेश):- बेसिक शिक्षा परिषद व मिशन शिक्षण संवाद के संयुक्त तत्वाधान में जनपद कुशीनगर में 14 जून व 15 जून को प्रादेशिक शैक्षिक उन्नयन व विमर्श कार्यशाला-2024 (दो दिवसीय) आयोजित की गई। जिसमें प्रदेश के सभी जनपदों के जनपद एडमिन,टेक्निकल टीम के सदस्य, व जनपद से चयनित अनमोल रत्नों को अपने शैक्षिक गतिविधियों के प्रदर्शन हेतु तथा अनुभवों को साझा करने हेतु आमंत्रित किया गया था।
पी०एन० नेशनल पब्लिक स्कूल के सभागार में आयोजित दो दिवसीय शैक्षिक कार्यशाला में उत्तर प्रदेश के समस्त जनपदों से चयनित शिक्षक साथियों का आगमन हुआ। इस कार्यशाला में आये हुए इन शिक्षकों के द्वारा अपने अपने विद्यालयों में किए जाने वाले शैक्षिक प्रयासों का पीपीटी एवं वीडियो के माध्यम से प्रस्तुतिकरण किया गया। साथ ही साथ बच्चों के विकास के लिए किए जा रहे विभिन्न नवाचारों को भी प्रस्तुत किया गया। इस राज्य स्तरीय कार्यशाला में जनपद सोनभद्र से तीन शिक्षकों को भी सम्मानित किया गया।
सम्मानित होने वाले इन तीन शिक्षकों में कंपोजिट विद्यालय तेलंजर, विकासखण्ड म्योरपुर से सहायक अध्यापक शम्भूनाथ , उच्च प्राथमिक विद्यालय धरतीडोलवा (1-8), विकासखण्ड दुद्धी से प्रवीण कुमार द्विवेदी , उच्च प्राथमिक विद्यालय खैरटिया, विकास खंड चोपन से सहायक अध्यापक रमेश चंद्र जायसवाल रहे। तीनों शिक्षकों के द्वारा अपने अपने विद्यालय में बच्चों के बहुमुखी विकास के लिए निरन्तर प्रयास किए जा रहे। आप सब के द्वारा नित नवीन विधियों व विभिन्न प्रकार के टीएलएम आदि के माध्यम से बच्चो के सर्वांगीण विकास का प्रयास किया जाता है। आप सब के प्रयासों का परिणाम भी सुखद रहता है।
प्रतिभागियों को कुशीनगर के जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी रामजियावन मौर्य जी व मिशन शिक्षण संवाद के संस्थापक आदरणीय विमल कुमार जी के करकमलों द्वारा प्रमाण पत्र,मोमेंटो व अंगवस्त्रम् देकर सम्मानित किया गया। यह कार्यशाला सभी नावाचारी शिक्षकों के लिए शिक्षा के क्षेत्र में एक नई चेतना और नई ऊर्जा प्रदान करने में सफल रही।