बभनी (सोनभद्र) से श्यामजी पाण्डेय की स्पेशल रिपोर्ट।
सोनभद्र( उत्तर प्रदेश ):- बभनी ब्लाक के बभनी मोड़ स्थित नार्दन कोलफील्ड्स लिमिटेड के सी.एस.आर. नीति के अंतर्गत संचालित सार्वजनिक सुलभ शौचालय दुर्व्यवस्था के चलते आए दिन नियुक्त कर्मचारी और अधिकारियों में कहासुनी आम बात हो गई है। बताते चलें कि एन. सी. एल. सी.एस.आर. द्वारा 3 जून 2022 को बभनी थाना के समीप स्नानागार और मूत्रालय सहित सार्वजनिक सुलभ शौचालय बनाकर एक शौचालय कर्मी के माध्यम से संचालित कराया जा रहा है।
कर्मी द्वारा शौचालय पर गुटका और सिगरेट जैसे तम्बाकू उत्पाद बेचकर शौचालय की साफ सफाई आदि कार्य किया जा रहा है।जानकारों की माने तो कार्य में लगे कर्मचारी को वेतन एनसीएल प्रबंधन देता है और साफ सफाई आदि मद के लिए अलग से बजट दिया जाता है।इस बात से अंजान लोगों को गुमराह कर कर्मचारी और अधिकारी आपसी साँठ गाँठ बनाकर शौचालय पर तम्बाकू उत्पाद बेचकर मोटी कमाई कर रहे हैं।
शौचालय पर नियुक्त कर्मचारी दुकान पर अधिक ध्यान देने के कारण साफ सफाई पर ध्यान नही दे पाता जिसे लेकर आगन्तुकों से बतकही और कभी – कभी विवाद तक की स्थिति उत्पन्न हो जाती है जो कि चर्चा का विषय बना हुआ है। इस संदर्भ में सीएसआर अधिकारी सी पी सिंह से मोबाईल पर संपर्क करने की कई बार कोशिश की गई पर काल रिसीव नहीं हुआ। स्थानीय नेता परमेश्वर रतन, बभनी ने इस ओर जिलाधिकारी का ध्यान आकृष्ट कराते हुए तत्काल दुकान हटवाने की माँग की है।