नई दिल्ली:- कर्मचारी चयन आयोग ने (CHSL) सीएचएसएल, (CPO) सीपीओ के लिए सेलेक्शन पोस्ट फेज-12 भर्ती परीक्षा की तारीख घोषित कर दी गई है। एसएससी ने शुक्रवार को नोटिस जारी करते हुए कहा है कि, सलेक्शन पोस्ट फेज में 12 परीक्षा इन तारीख पे 20, 21, 24, 25, 26 जून 2024 होंगी।
वहीं (CHSL) सीएचएसएल यानी कंबाइड हायर सेकेंडरी लेवल एग्जाम 2024 के टियर-1 का आयोजन 1, 2, 3, 4, 5, 8, 9, 10 11 जुलाई 2024 को होगा। कर्मचारी आयोग ने कहा है कि दिल्ली पुलिस सेंट्रल आर्म्ड पुलिस (CAPF) में सब इंस्टेक्टर (S I) भर्ती 2024 के लिए कंप्यूटर आधारित परीक्षा पहले निर्धारित कार्यक्रम के मुताबिक, 27 से 29 जून को होंगी।
3 हजार से ज्यादा पदों पर निकली बंपर वैकेंसी
फिलहाल भर्ती परीक्षा में कोई भी बदलाव नहीं किया गया है। SSC, CHSL भर्ती के तहत कुल 3712 पदों को भरा जाएगा। इस में सबसे पहले टीयर 1 (CBT) एग्जाम आयोजन किया जाएगा। इसके बाद उम्मीदवार को टीयर 2 (CBT) के लिए बुलाया जाएगा। टीयर 1 के पेपर 4 भाग में होंगे, जिनमें अलग-अलग में कई अलग विषयों के 25 सवाल होंगे। ये सभी सवाल (MCQ) एएमसीक्यू के होंगे। इनमें इंग्लिश, जनरल इंटेलिजेंस, क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड (बेसिक अरिथमेटिक स्किल) जनरल अवेयनेस जैसे सब्जेक्ट शामिल होंगे।
एग्जाम में नेगेटिव मार्किंग भी होगी
उम्मीदवार इस बात का ज़रूर ध्यान रखें कि नेगेटिव मार्किंग भी की जाएगी। गलत जवाब देने पर 0.50 अंकों के नेगेटिव मार्क दिए जाएंगे। टीयर 1 पेपर लिखने के लिए उम्मीदवारों को कुल 60 मिनट का समय मिलेगा। जो उम्मीदवार टीयर 1 में पास होंगे उन्हें टीयर 2 में शामिल होना होगा। टीयर 2 में दो सेशन होंगे पहला जिसमें, लिखित परीक्षा होगी दूसरा जिसमें स्किल टेस्ट यानी टाइपिंग टेस्ट होगा। एसएससी ने CPO की 4001 पदों पर भर्ती के लिए मार्च में आवेदन की प्रक्रिया शुरू हुई गई थी।
सेलेक्शन पोस्ट फेज 12 की भर्ती के लिए 33,71,637 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। 10वीं स्तर की भर्ती के लिए 1272388, 12वीं स्तर की भर्ती के लिए 10,69,106 जबकि स्नातक स्तरीय भर्ती के लिए 10,30,143 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया गया है।
ऐसी अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें