चुनाव:- लोकसभा चुनाव के लिए आखिरी चरण का मतदान जारी है। लोकसभा की 57 सीटों पर 26 फीसदी मतदान वोटिंग 7 बजे से शुरु गए थे। इस दौरान पीएम मोदी की वाराणसी सीट सहित यूपी में बची हुई 13 सीटों पर चुनाव हो रहा है। वहीं, बिहार की आठ, ओडिशा की छह और पंजाब की सभी 13 सीटों पर जनता अपना फैसला सुनाएगी। मतदान के लिए पोलिंग टीम बूथ पर पहुंच चुकी है और सभी तैयारियों का जायजा लिया जा रहा है याद रहे कि ओडिशा में 42 विधानसभा क्षेत्रों में एक साथ मतदान जारी हैं।
सातवें और अंतिम फेज में यूपी की हाई प्रोफाइल सीट वाराणसी पर भी वोटिंग जारी है। पीएम नरेंद्र मोदी यहां से तीसरी बार चुनाव लड़ रहे हैं। सभी 57 सीटों पर अब तक सुबह 11 बजे तक का आंकड़ा सामने आया। सुबह 11 बजे तक 26.3% फीसदी मतदाताओं ने मतदान किया। 9 बजे तक 11.3% मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया था।
लोकसभा चुनाव के छठवें चरण की अगर बात करें तो सिर्फ 63.36 प्रतिशत ही मतदान हुआ था। वहीं 20 मई को पांचवें चरण में वोटिंग की स्पीड काफी धीमी थी। पांचवें चरण में 62.2 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया था। वहीं चौथे चरण में मतदान का प्रतिशत 69.16 प्रतिशत रहा, जो 2019 के चुनाव के इसी चरण की तुलना में 3.65 प्रतिशत ज्यादा था। तीसरे चरण में करीब 65.68 प्रतिशत, दूसरे चरण में 66.71 प्रतिशत और वहीं आम चुनाव के पहले चरण में 66.14 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया।
आखरी चरण में सुबह 11 बजे तक 57 सीटों पर 26.3 % मतदान हुआ
लोकसभा चुनाव के सातवें चरण में सुबह 11 बजे तक 8 राज्यों और यूटी की सभी 57 सीटों पर 26.3% फीसदी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। इस आखिरी चरण में सुबह 11 बजे तक सबसे ज्यादा मतदान हिमाचल प्रदेश में 31.9 प्रतिशत दर्ज किया गया। जबकि झारखंड इस मामले में 29.6% के साथ दूसरे नंबर पर रहा। बिहार में सुबह 11 बजे तक 24.3, छत्तीसगढ़ में 25.0, हिमाचल प्रदेश में 31.9, झारखंड में 29.6, ओडिशा में 22.6, पंजाब में 23.9, उत्तर प्रदेश में 28.0, पश्चिम बंगाल में 28.1 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया।
आखरी चरण में कई दिग्गजों की किस्मत दांव पर
लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय मंत्री आरके सिंह, केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर, एक्ट्रेस कंगना रनौत, भोजपुरी एक्टर रवि किशन, भोजपुरी सिंगर पवन सिंह, काजल निषाद, पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी, हिमाचल प्रदेश में विक्रमादित्य सिंह, उत्तर प्रदेश के गाजीपुर से अफजाल अंसारी इन सभी की किस्मत दांव पर है। इनकी किस्मत का फैसला 4 जून को पता चलेगा। जिन 57 लोकसभा सीटों पर आज वोटिंग हो रही है, पिछले चुनाव (2019) उनमें सबसे ज्यादा 25 सीटें बीजेपी ने जीती थीं। इस चुनाव किसको कितनी सीटें मिलेंगी, ये तो 4 जून को ही पता चलेगा।
ऐसी अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें