नई दिल्ली:- एक इंटरव्यू में भाजपा के दिग्गज नेता और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने अरविंद केजरीवाल को सुप्रीम कोर्ट से मिले अंतरिम जमानत को ‘स्पेशल ट्रीटमेंट’ बताया। उन्होंने कहा, ‘यह कोई रूटीन जजमेंट नहीं है।
बहुत लोग मानते हैं कि स्पेशल ट्रीटमेंट मिला है।’ शाह के इस बयान को वकील कपिल सिब्बल ने ‘आपत्तिजनक’ बताया है। उन्होंने कहा, ‘अगर गृह मंत्री को कानून के बारे में जानकारी होती तो वह ऐसी टिप्पणियां नहीं करते।’
अमित शाह पे खूब भड़के सिब्बल
सीनियर वकील कपिल सिब्बल ने कहा, ‘अमित शाह ने बेहद आपत्तिजनक बयान दिया है। उन्होंने सुप्रीम कोर्ट की मंशा पर सवाल उठाया है। अमित शाह ने कहा कि कई लोग कहते हैं कि अरविंद केजरीवाल की अंतरिम जमानत सुप्रीम कोर्ट द्वारा मिली एक स्पेशल ट्रीटमेंट हैं। उन्होंने बहुत चतुराई से कहा… लोग कहते हैं। उन्होंने यह बयान इसलिए दिया क्योंकि वह उन लोगों पर भरोसा करते हैं।’
ऐसी अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें