Dastak Hindustan

पीएम मोदी ने अपनी संपत्ति का किया खुलासा, 4 सोने की अंगूठियां, 3 करोड़ की संपत्ति…52 हजार कैश।

वाराणसी:- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को हलफनामा दाखिल कर दिया है। इसके तहत उनके पास कुल संपत्ति 3.02 करोड़ रुपये की है। लगातार तीसरी बार उत्तर प्रदेश की वाराणसी सीट से दावेदारी पेश कर रहे पीएम मोदी FD यानी फिक्सड डिपॉजिट जैसे निवेश में भरोसा रखते हैं। एफिडेविट से कई अहम बातें सामने आईं हैं। खास बात है कि पीएम के नाम कोई घर, कार या जमीन नहीं है।

 

PM मोदी के हलफनामे में क्या?

पीएम मोदी के हलफनामे के अनुसार, उनके पास 3.02 करोड़ रुपये की संपत्ति है। इसके अलावा 52 हजार 920 रुपये कैश है। खास बात है कि पीएम मोदी की संपत्ति का अधिकांश हिस्सा FD के रूप में है। ECI यानी भारत निर्वाचन आयोग पर जारी एफिडेविट से पता चलता है कि पीएम मोदी ने सबसे ज्यादा 2 करोड़ 85 लाख रुपये SBI (स्टेट बैंक ऑफ इंडिया) में FD के रूप में निवेश किए हैं। उनके पास 52 हजार 920 रुपये कैश है।

 

इसके अलावा उनके पास 45 ग्राम की सोने की चार अंगूठियां हैं, जिनकी कीमत 2 लाख 67 हजार रुपये बताई जा रही है। पीएम मोदी के पास 9 लाख 12 हजार रुपये के राष्ट्रीय बचत प्रमाण पत्र हैं।

 

नेशनल सेविंग्स सर्टिफिकेट यानी NSC (National Savings Certificate) सरकार के समर्थन वाली एक निश्चित आय योजना है, जिसका लाभ डाक घरों के जरिए लिया जा सकता है। मीडिया रिपोर्ट्स में क्लियर टैक्स के हवाले से बताया गया है कि NSC ( National Savings Certificates) हर साल 7.7 फीसदी का ब्याज दर देती है। इसके अलावा सेक्शन 80 सी के तहत भी इसमें फायदा मिलता है। NSC ( National Savings Certificates) में लॉक इन पीरियड पांच सालों का होता है और निवेश एक हजार रुपये से शुरू किया जा सकता है।

 

कितना दिया इनकम टैक्स?

पीटीआई भाषा के अनुसार, पिछले वित्तीय वर्ष में उन्होंने तीन लाख 33 हजार रुपये आयकर चुकाया है। चुनावी शपथपत्र में अचल संपत्ति के खाने में ‘शून्य’ लिखा है। आम तौर पर, जमीन और घर इस तरह की संपत्ति की श्रेणी में आते हैं।

 

ऐसी अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें 

शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *