नई दिल्ली:– राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) ने मंगलवार को कहा कि 15 मई को होने वाली संयुक्त विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षा -स्नातक (सीईयूटी-यूजी) को अपरिहार्य कारणों से दिल्ली भर के केंद्रों के लिए स्थगित कर दिया गया है।
उसने कहा कि परीक्षा अब दिल्ली में 29 मई को होगी और अभ्यर्थियों के लिए संशोधित प्रवेश पत्र जारी किए जाएंगे। हालांकि यह परीक्षा बाकी जगहों पर होगी। 16, 17 और 18 मई को सभी जगहों पर परीक्षा होगा।
दिल्ली में सीयूईटी यूजी परीक्षा कल यानी 15 मई 2024 से शुरू होना था, लेकिन उसे टाल दिया गया है। इस साल परीक्षा हाइब्रिड मोड में आयोजित की जा रही है। सीयूईटी यूजी 2024 परीक्षा का एडमिट कार्ड अगर अबतक आपने डाउनलोड नहीं किया है, तो exams.nta.ac.in/cuet-ug से डाउनलोड कर सकते हैं। एडमिट कार्ड के बिना आप परीक्षा केंद्र में एंट्री नहीं कर पाएंगे। यह परीक्षा 12वीं पास स्टूडेंट्स के लिए आयोजित किया जाता है।
अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें