महाराष्ट्र:- महाराष्ट्र में कोविड-19 (Covid-19) सब-वैरिएंट के 91 नए मामले दर्ज किए गए हैं। यह कोविड-19 ओमिक्रोन सब-वैरिएंट केपी.2 है। जिसके कई देशों में मामले सामने आ रहे हैं। इस वैरिएंट का पहला केस जनवरी में सामने आया था।
ताजा आंकडे़ के अनुसार महाराष्ट्र के पुणे में 51 और ठाणे में 20 मामले दर्ज किए गए हैं। रिपोर्ट के मुताबिक महाराष्ट्र के जीनोम सीक्वेंसिंग को-ऑर्डिनेटर डॉ. राजेश कार्यकर्ते ने बताया कि मार्च और अप्रैल में यह डॉमिनेंट स्ट्रेन बन गया था। हालांकि मरीजों को अस्पताल में भर्ती कराए जाने और गंभीर मामलों में कोई वृद्धि नहीं देखी गई है।
मार्च में कोविड के मामलों में वृद्धि देखी गई, करीब 250 मामले दर्ज किए गए. जो कि केपी.2 के फैलने की वजह बने। इन शहरों में भी दर्ज किए गए केस महाराष्ट्र में सबसे पहले जनवरी में केपी.2 का केस सामने आया था। उधर, पुणे और ठाणे के अलावा अमरावती और औरंगाबाद में भी सात-सात मामले दर्ज किए गए हैं जबकि सोलापुर में दो, अहमदनगर, नासिक, लातुर और सांगली में एक-एक मामले दर्ज किए गए।
ऐसी अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें