Dastak Hindustan

बृजभूषण शरण सिंह के बेटे को टिकट मिलने पर साक्षी मलिक ने अपनी नाराज़गी व्यक्त की

राजनीति:- पहलवान साक्षी मलिक ने बृजभूषण शरण सिंह के बेटे करण भूषण को लोकसभा चुनाव में बीजेपी की ओर से टिकट दिए जाने पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि देश की बेटियां हार गई और बृजभूषण सिंह जीत गया। उन्होंने केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए बृजभूषण शरण सिंह को अब तक गिरफ्तार न किए जाने को लेकर भी सवाल खड़े किए।

पहलवान साक्षी मलिक ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर कहा, ”देश की बेटियां हार गई, बृजभूषण जीत गया। हम सबने अपना करियर दांव पे लगाया, कई दिन धूप बारिश में सड़क पर सोये। आज तक बृजभूषण को गिरफ़्तार नहीं किया गया। हम कुछ नहीं मांग रहे थे, सिर्फ़ इंसाफ़ की मांग थी।

 

देश की करोड़ों बेटियों का हौसला टूटा- साक्षी मलिक

पहलवान साक्षी मलिक ने आगे कहा, ”गिरफ़्तारी छोड़ो, आज उसके बेटे को टिकट देके आपने देश की करोड़ों बेटियों का हौसला तोड़ दिया है। टिकट जाएगी तो एक ही परिवार में, क्या देश की सरकार एक आदमी के सामने इतनी कमज़ोर होती है। प्रभु श्री राम के नाम पर सिर्फ़ वोट चाहिए, उनके दिखाए मार्ग का क्या”?

बता दें कि बीजेपी ने उत्तर प्रदेश के कैसरगंज लोकसभा सीट से अपने प्रत्याशी का ऐलान कर दिया है। महिला पहलवानों से यौन शोषण के आरोपी बृजभूषण शरण सिंह का टिकट बीजेपी ने काट दिया है। हालांकि बृजभूषण शरण सिंह का दबदबा बरकरार ही रहा। बीजेपी ने उनके छोटे बेटे करण भूषण को यूपी की कैसरगंज सीट से चुनाव मैदान में उतारा है। करण भूषण यूपी कुश्ती संघ के अध्यक्ष हैं। वो पहली बार लोकसभा का चुनाव लड़ने जा रहे हैं।

बृजभूषण शरण सिंह यूपी की कैसरगंज सीट से लगातार तीन बार से सांसद रहे हैं लेकिन इस बार महिला पहलवानों से यौन शोषण का आरोप लगने के बाद बीजेपी से उन्हें टिकट नहीं मिला। लेकिन उन्होंने अपने बेटे को बीजेपी से टिकट दिलाकर अपने दबदबे का सबूत पेश किया। बृजभूषण शरण सिंह पहले गोंडा से भी दो बार और बहराइच सीट से एक बार सांसद रह चुके हैं।

ऐसी अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें 

शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *