Dastak Hindustan

जिला अधिकारी आर्यका अखौरी और मुख्तार के भाई सांसद अफजाल अंसारी के बीच जनाज़े में भीड़ को लेकर हो गई तीखी नोक झोंक

ग़ाज़ीपुर(मऊ):- जिला अधिकारी आर्यका अखौरी और मुख्तार के भाई सांसद अफजाल अंसारी के बीच जनााज़े में भीड़ को लेकर हो गई तीखी नोक झोंक हो गई,आज सुबह अंसारी को उनके पैतृक निवास पर सुपुर्द-ए- खाक कर दिया गया| मुख्तार अंसारी की मौत कल 8:30 के लगभग मऊ के मेडिकल हॉस्पिटल में हो गई जिससे कि उनके परिवार ने उन्हें उनके पैतृक निवास पर ही दफन करने की योजना बनाई| मुख्तार अंसारी की मौत के बाद धारा 144 लागू हो गया था कई जिलों में जहां पर मुख्तार अंसारी का दबदबा था किसी भी दम और मुख्तार के भाई के बीच में बहस हो गई।

डीएम बोलीं-” धारा 144 लगी हुई है सिर्फ परिवार के लोग ही मिट्टी दें।”

जवाब में अफजाल बोले -“धारा 144 के बाद भी किसी को मिट्टी देने से मना नहीं किया जा सकता। किसी की कोई परमिशन की जरूरत नहीं।ये आपकी कृपा पर नहीं है कि आप तय करें कि ये लोग ही मिट्टी देंगे।”

DM बोली -“मैं जिला अधिकारी हूं,आपने परमिशन नहीं ली है हम विधिक कार्रवाई करेंगे”|
सांसद अफजाल बोले-“आप कुछ भी हों मिट्टी देने के लिए अपने धार्मिक प्रायोजन के लिए किसी सेणपरमिशन लेने की जरूरत नहीं।”

ऐसी अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *