Dastak Hindustan

बॉलीवुड की सबसे अमीर स्टार किड बनेगी रणबीर-आलिया की बेटी राहा, 250 करोड़ का बंगला होगा नाम!

मनोरंजन:- रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की लाडली राहा कपूर अभी महज 16 महीने की हैं। लेकिन रिपोर्ट्स की मानें तो वे भारत की सबसे अमीर स्टार किड बनने जा रही हैं। बताया जा रहा है कि रणबीर और आलिया ने अपने नए बंगले की रजिस्ट्री राहा के नाम पर कराने का फैसला लिया है।

एक रिपोर्ट की मानें तो इस बंगले की कीमत लगभग 250 करोड़ रुपए है। कहा यह भी जा रहा है कि रणबीर कपूर की मां नीतू कपूर इस बंगले की को-ओनर होंगी और पूरा कपूर खानदान (रणबीर कपूर, उनकी मां नीतू कपूर, पत्नी आलिया भट्ट और बेटी राहा कपूर) इस बंगले में एक ही छत के नीचे रहेगा।

शाहरुख़ खान, अमिताभ बच्चन के बंगले से महंगा बंगला

बॉलीवुड लाइफ ने अपनी रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से लिखा है, “रणबीर कपूर और अलिया भट्ट ने इस बंगले में अपनी मेहनत से की गई कमाई का बराबर हिस्सा इन्वेस्ट किया है। ताकि वे इसे अपना सपनों का घर बना सकें। जब यह बंगला पूरी तरह बनकर तैयार हो जाएगा, तो इसकी कीमत 250 करोड़ रुपए होगी। यह शाहरुख़ खान के बंगले मन्नत और अमिताभ बच्चन के बंगले जलसा के एरिया की तुलना में मुंबई का सबसे महंगा बंगला साबित होने जा रहा है।”

बेटी राहा के नाम पर बंगला रजिस्टर कराएंगे रणबीर-आलिया

इसी रिपोर्ट में आगे लिखा है, “ऐसा कहा जा रहा है कि अपनी बेटी राहा को पागलों की तरह गहराई से प्यार करने वाले रणबीर कपूर यह बंगला उनके नाम कराएंगे। यह राहा को बॉलीवुड में सबसे महंगी स्टार किड बना देगा। रणबीर कपूर और आलिया भट्ट के पास इस बंगले के अलावा बांद्रा इलाके में एक एक बड़ा 4BHK अपार्टमेंट भी है, जो तकरीबन 60 करोड़ रुपए का बताया जा रहा है।

रणबीर कपूर-आलिया भट्ट की अपकमिंग फ़िल्में

वर्क फ्रंट की बात करें तो रणबीर कपूर और आलिया दोनों पिछली बार साथ अयान मुखर्जी के निर्देशन वाली ‘ब्रह्मास्त्र पार्ट वन : शिवा’ में दिखाई दी थीं। दोनों की साथ में अगली फिल्म ‘लव एंड वॉर’ है, जिसका निर्देशन संजय लीला भंसाली करने वाले हैं। इस फिल्म में विक्की कौशल की भी अहम् भूमिका होगी और यह 2025 में फ्लोर पर आएगी। वहीं अगर इंडिविजुअल की बात करें तो आलिया को पिछली बार अमेरिकी फिल्म ‘हार्ट ऑफ़ स्टोन’ में देखा गया था। उनकी अली फिल्म ‘जिगरा’ है, जिसे वे प्रोड्यूस भी कर रही हैं। वहीं, रणबीर कपूर पिछली बार ब्लॉकबस्टर ‘एनिमल’ में दिखाई दिए थे। वे आगे ‘एनिमल पार्क’ में दिखाई देंगे।

ऐसी अन्य खबरों के लिए यहाँ क्लिक करे

 

शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *